Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • डोकलाम विवाद पर बोले राजनाथ सिंह, दुनिया में कोई ताकत नहीं जो भारत की ओर देख सके

डोकलाम विवाद पर बोले राजनाथ सिंह, दुनिया में कोई ताकत नहीं जो भारत की ओर देख सके

चीन पर गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने साफ कह दिया है कि देश की सुरक्षा पर किसी तरह की आंच नहीं आने दी जाएगी. राजनाथ ने कहा कि भारत ने किसी पर हमला नहीं किया और डोकलाम का सकारात्मक हल निकलेगा.

Advertisement
  • August 21, 2017 12:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली: चीन पर गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने साफ कह दिया है कि देश की सुरक्षा पर किसी तरह की आंच नहीं आने दी जाएगी. राजनाथ ने कहा कि भारत ने किसी पर हमला नहीं किया और डोकलाम का सकारात्मक हल निकलेगा. आईटीबीपी के कार्यक्रम में शिरकत करते हुए राजनाथ ने कहा कि दुनिया में कौन सी ताकत है जो भारत की ओर आंखे उठाकर देखेगा. राजनाथ ने कहा कि भारत-चीन के बीच डोकलाम को लेकर जो गतिरोध है, उसका समाधान जल्द निकलेगा. चीन भी अपनी तरह से कोई सकारात्मक पहल करेगा. उन्होंने भारत दुनिया का ऐसा देश है जिसने पहले से कभी हमला नहीं किया है. हम ना कभी आक्रान्ता रहे हैं और न ही कभी विस्तारवादी रहे हैं. राजनाथ ने कहा कि हमारे जवानों में हिम्मती हैं, इनके रहते दुनिया की कोई ताकत आंखें नहीं उठा सकता है. हम हर पड़ोसी देश के साथ अच्छे रिश्ते रखना चाहते हैं. गृहमंत्री ने आगे कहा कि व्यक्तिगत जीवन में मित्र बदल सकते हैं लेकिन पड़ोसी को कभी नहीं बदला जा सकता. भारत ने अपने पड़ोसियों के साथ अच्छे संबंध बनाकर रखना चाहते हैं. हम संघर्ष नहीं हमेशा शांति चाहते हैं.
 
गृहमंत्री ने कहा कि जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शपथग्रहण के समारोह में हमने सभी पड़ोसियों को बुलाया था तो यह एक समारोह में हिस्सा लेना या हाथ मिलाने तक सीमित नहीं था. बल्कि इसका साफ उद्देश्य था कि भारत सभी पड़ोसी देशों के साथ स्वस्थ संबंध हों. भारत ने सबसे पहले हाथ मिलाकर अपने पड़ोसियों के साथ संबंध अच्छे करने चाहे. राजनाथ सिंह ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस पर भारतीय सीमा में चीनी सैनिक लद्दाख की पेंगोंग झील इलाके में घुसपैठ करने की कोशिश की थी. उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय जवानों ने जब उन्हें ऐसा करने से रोका तो दोनों के बीच झड़प हो गई थी. उस दौरान वहां आईटीबीपी के अलावा सेना के जवान भी थे. उन्होंने इस बात का भरोसा दिलाते हुए कहा कि 2022 तक कुश्मीर मुद्दे के साथ ही आतंकवाद, नक्सलवाद और उग्रवाद का समाधान निकाल लिया जाएगा.
 

 

Tags

Advertisement