चेन्नई: जयललिता की मौत के बाद बिखरी AIADMK एक बार फिर एक हो गई है. तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ई. पलानिसामी और पूर्व मुख्यमंत्री ओ. पन्नीरसेल्वम ने सोमवार को पार्टी के दोनों धड़ों के विलय की घोषणा भी कर दी है. इस मौके पर पलनीस्वामी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पन्नीरसेल्वम पार्टी के संयोजक होंगे जबकि वह खुद सह-संयोजक के तौर पर काम करेंगे.
वहीं पनीरसेल्वम ने कहा कि अम्मा की आत्मा की वजह से ही यह विलय हुआ है. इसके साथ ही पनीरसेल्वम को उप मुख्यमंत्री बनाया गया है. साथ में वे वित्त मंत्रालय और शहरी विकास मंत्रालय का जिम्मा भी संभालेंगे. शाम 4.30 बजे उप मुख्यमंत्री पद की शपथ भी ले लिए .विलय के बाद सीएम पलानिसामी और पनीरसेल्वम ने मरीन बीच स्थित जया मेमोरियल पर पहुंच जयललिता के स्मारक पर उन्हें श्रद्धांजलि दी.
बता दें कि जयललिता के मौत के बाद से ही पार्टी की कमान को लेकर शशिकला और पनीरसेल्वम के बीच तकरार की स्थिति बनी हुई थी. जिसके बाद पनीरसेल्वम अपने समर्थकों के साथ पार्टी से अलग हो गए. इसी बीच शशिकला को भ्रष्टाचार के आरोप में जेल हो गई. शशिकला के जेल होने के बाद दोनों गुटों के बीच विलय की कोशिशें चल रही थीं.
पार्टी को दोनों धड़ा एक होने के बाद शशिकला की मुश्किलें बढ़ सकती है. हो सकता है कि पलानिसामी शिशकला को लेकर कुछ घोषणा करें. हालांकि विलय के दौरान दोनों नेताओं ने इस शशिकला के संबंध में कोई बात नहीं कही. शशिकला लंबे समय तक जयललिता के साथ रहीं और उन्होंने दिसंबर में उनकी मौत के बाद पार्टी का कमान अपने हाथों में ले लिया था. लेकिन इसी बीच शशिकला का जेल जाना उनकी सारी योजनाओं पर पानी फेर दिया.