लेह : चीन के साथ सीमा विवाद के बीच राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अपने पहले आधिकारिक दौरे पर लेह पहुच गए है. आज राष्ट्रपति एक दिन के लद्दाख दौरे पर हैं. सेना प्रमुख विपिन रावत पहले ही लेह पहुंच चुके हैं. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज लेह लद्दाख में सैनिकों से मुलाकात करेंगे.
राष्ट्रपति ने सोमवार सुबह वायुसेना के विमान से लेह में एयरफोर्स स्टेशन पर लैंड किया, उसके बाद सेना की लद्दाख स्कॉट में जाएंगे. गार्ड ऑफ ऑनर के साथ राष्ट्रपति लद्दाख स्कॉउट को ध्वज प्रदान करेंगे. इसके साथ ही राष्ट्रपति सेना के जवानों के साथ चाय भी पीएंगे.
रक्षा प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने बताया कि राष्ट्रपति सोमवार को लद्दाख स्कॉउट्स रेजिमेंटल सेंटर एवं रेजिमेंट की पांच बटालियनों को राष्ट्रपति के ध्वज (प्रेसिडेंशियल कलर्स) प्रदान करेंगे.
बता दें कि लद्दाख में चीन पहले भी लगातार घुसपैठ करता रहा है. राष्ट्रपति तीनों सेनाओं के प्रमुख होते हैं, इसलिए इस समय सुरक्षा के लिहाज से भी इस यात्रा को खास माना जा रहा है.