Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • गोरखपुर के बाद रायपुर के अस्पताल में भी ऑक्सीजन न मिलने से तीन बच्चों की मौत

गोरखपुर के बाद रायपुर के अस्पताल में भी ऑक्सीजन न मिलने से तीन बच्चों की मौत

गोरखपुर के बाद अब रायपुर के अंबेडनगर अस्पताल से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, अस्पताल की लापरवाही के मामले थमने का नाम ही नहीं ले रहे जिस वजह से मासूम बच्चों को अपनी जान गंवानी पड़ रही है.

Advertisement
  • August 21, 2017 6:43 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
रायपुर : गोरखपुर के बाद अब रायपुर के अंबेडनगर अस्पताल से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, अस्पताल की लापरवाही के मामले थमने का नाम ही नहीं ले रहे जिस वजह से मासूम बच्चों को अपनी जान गंवानी पड़ रही है. रायपुर में ऑक्सीजन न मिलने के कारण तीन मासूम बच्चों की मौत हो गई. छत्तीसगढ के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने जांच के आदेश दे दिए हैं.
 
शुरुआती जांच में ये बात सामने आई है कि ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी सो गया जिस वजह से ये हादसा हुआ,इस मामले में ऑक्सीजन सप्लाई के लिए तैनात डॉक्टर के खिलाफ भी पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. गनीमत ये रही कि दूसरे कर्मचारियों को इस बात की भनक लग गई और फिर ऑक्सीजन की सप्लाई शुरू की गई नहीं तो और भी कई बच्चों को अपनी जान गंवानी पड़ती.
 
 
गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भी ऑक्सीजन की कमी से 60 से ज्यादा बच्चों की मौत हो गई थी लेकिन सरकार ने इस बात से इंकार कर दिया था कि इस मौत के पीछे का कारण ऑक्सीजन की कमी थी. चाहे सरकार इस बात से मना कर कि यूपी में बच्चों की मौत ऑक्सीजन की कमी से नहीं हुई लेकिन फिर सवाल ये उठता है कि आखिर बच्चों की मौत हुई तो हुई कैसे ?

Tags

Advertisement