नई दिल्ली : मुजफ्फनगर के पास खतौली में हुए ट्रेन हादसे के बाद अभी लोग और प्रशासन संभला ही नहीं था कि सुबह करीब 3.09 बजे जीआरपी ऑफिस में एक कॉल आया जिसके बाद से जीआरपी की टीम अलर्ट हो गई.
जीआरपी को काल आई कि ट्रेन में बम है, सूचना मिलने के बाद सभी ट्रेनों को 6-7 मिनट के लिए रोक कर अच्छे से जांच की गई. अभी भी जांच जारी है. सिर्फ एक ही कॉल नहीं आया बल्कि जीआरपी को कॉल आने के बाद 3.10 पर पुलिस की पीसीआर, 4 बजे कमला मार्केट थाने में बम की कॉल से हड़कंप मच गया.
नई दिल्ली रेलवे पर स्टेशन पर अब भी चेकिंग जारी है, सबसे पहले पंजाब मेल को चेक किया गया, कालका शताब्दी, अमृतसर शताब्दी, मालवा एक्सप्रेस समेत अबतक 10 से ज्यादा गाड़ियों को चेक किया गया है. RPF, GRP और bomb squad की टीम मौके पर मौजूद हैं. गौरतलब है कि 19 अगस्त को मुजफ्फरपुर के खतौली के पास कलिंग उत्कल ट्रेन के कई डब्बे पटरी से उतर गए हैं.
हादसे में अब तक 23 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 30 से 40 लोग घायल बताए जा रहे हैं. बता दें कि रेल मंत्री प्रभु ने मृतकों के परिवार को 3.5 लाख और गंभीर रूप से घायल को 50 हजार व सामान्य रूप से घायलों को 25 हजार रुपए देने की घोषणा की है.