Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • गुजरात में अगले दो दिन तक भारी बारिश की आशंका, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

गुजरात में अगले दो दिन तक भारी बारिश की आशंका, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

अहमदाबाद: गुजरात में लोगों ने राहत की सांस अभी लेनी शुरू ही की थी कि मौसम विभाग ने कुछ हिस्सों में अगले दो दिन तक भारी बारिश की चेतावनी जारी कर दी है. मौसम विभाग के मुताबिक गुजरात में संकट के बादल अभी टले नहीं है. जून महीने में आई बाड के चलते पहले ही […]

Advertisement
  • August 20, 2017 6:36 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

अहमदाबाद: गुजरात में लोगों ने राहत की सांस अभी लेनी शुरू ही की थी कि मौसम विभाग ने कुछ हिस्सों में अगले दो दिन तक भारी बारिश की चेतावनी जारी कर दी है. मौसम विभाग के मुताबिक गुजरात में संकट के बादल अभी टले नहीं है.

जून महीने में आई बाड के चलते पहले ही गुजरात ने काफी कुछ खो दिया है और वहां के लोग अभी तक उस आपदा को भुला नहीं पाए है कि मौसम विभाग ने भारी बारिश का ऐलान कर लोगो के मैं फिर से डर और दहशत का माहोल बना दिया है.

गुजरात राज्यसभा चुनाव पर बोले MLA छोटू बसावा, नीतीश ने BJP को वोट देने का बनाया था दबाव

इसी बीच गुजरात प्रशासन ने बारिश और स्वाइन फ्लू के चलते जामनगर जिले के लोक मेला को बंद करने का आदेश जारी किया है. आपको याद दिला दे की गुजरात में आई प्राकृतिक आपदा के चलते सैंकड़ो लोगो की जान चली गई थी और हज़ारों लोगों के बेघर होने की नौबत आ गई थी जिसके बाद सरकार ने पीड़ितों के लिए कई मुआवज़ों का ऐलान भी किया था.

इंडियन एयरफोर्स एनडीआरऐफ और इंडियन आर्मी के सहयोग से बाद पीड़ितों को बचाया गया था और बाड के असर को नियंत्रण में लाया गया था जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीएम विजय रूपानी के साथ बाद प्रभावित इलाकों का जायजा लिया था और हर मुंमकिन कदम उठाये गए थे.

गुजरात में पाकिस्तान की संदिग्ध नाव को BSF ने हिरासत में लिया, जांच जारी

ऐसे हालात दोबारा उत्पन्न न हो इसके लिए एनडीआरएफ और मौसम विभाग पहले से ही तैयारी में है ताकि इस बार राज्य को वो त्रासदी दोबारा न झेलनी पड़े जिसमे उनहे 1 लाख 13 हज़ार लोगों को  सुरक्षित स्थानों पर ले जाने की नौबत आ गई थी.

Tags

Advertisement