Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • मोदी सरकार ने बॉर्डर से दिल्ली तक बनाया वॉशिंगटन डीसी जैसा सुरक्षा कवच

मोदी सरकार ने बॉर्डर से दिल्ली तक बनाया वॉशिंगटन डीसी जैसा सुरक्षा कवच

सीमा चाहे वो चीन से सटी हो या फिर पाकिस्तान से. इन दिनों जो हालात है उससे तो दुश्मन की नजर में सबसे हिट लिस्ट पर दिल्ली ही है. युद्द के हालात में दुश्मन देश के दिल पर सबसे पहला हमला करने का प्लान करेगा. दिल्ली को ऐसा रक्षा कवच मिलने जा रहा है.

Advertisement
  • August 20, 2017 5:41 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली: सीमा चाहे वो चीन से सटी हो या फिर पाकिस्तान से. इन दिनों जो हालात है उससे तो दुश्मन की नजर में सबसे हिट लिस्ट पर दिल्ली ही है. युद्द के हालात में दुश्मन देश के दिल पर सबसे पहला हमला करने का प्लान करेगा. दिल्ली को ऐसा रक्षा कवच मिलने जा रहा है जो उस पर आने वाले हर खतरे को पलक झपकते खत्म कर देगा.
 
डोकलाम से लेकर पेन्गोंग तक चीन जिस तरह से अपनी मनमानी दिखा रहा है उससे जो हालात बन रहे है उसे सामान्य नहीं कहा जा सकता. बीते दो महीने से भारत और चीन आमने सामने हैं. सरहद पर तैयारी ऐसी है जिससे कब क्या हो जाए कुछ नहीं कहा जा सकता. पहल हिन्दुस्तान ने तो नहीं कि लेकिन चीन की हरकतें असामान्य है. 
 
 
तिब्बत की सीमा पर चीन हथियारों के साथ अपनी ताकत का प्रदर्शन कर रहा है और धमकी दे रहा है कि अगर भारत की सेना ने अपने कदम डोकलाम से पीछे नहीं किए तो वो 1962 को दोहराने में वक्त नहीं लगाएंगा. हालांकि ये हर किसी को मालूम है कि ये चीन की गीदड़भभकी है लेकिन बावजूद इसके हिन्दुस्तान हर हालात का सामना करने के लिए पूरी तरह से तैयार है.
 
सीमा पर फिर चाहे वो डोकलाम हो या फिर पेनग्योग दोनों ही मोर्चों पर भारत के सैनिको ने चीन को पानी पिला रखा है. साथ ही देश ने अपने इंटरनल सिक्योरिटी सिस्टम को भी मजबूती देने की दिशा में बड़े कदम बढा दिए है. देश की राजधानी दिल्ली को महफूज करने के लिए भारत ने यूए के मिसाइल डिफेंस सिस्टम को इन्सटॉल करने का फैसला किया है.
 
 
इस मिसाइल सिस्टम का नाम है NASAMS एयर डिफेंस सिस्टम. ये वही सिस्टम है जिसे दुनिया का दंबग देश अमेरिका वाशिंगटन को महफूज रखता है. ये ऐसा मिसाइल डिफेंस सिस्टम है जिसके आते ही दुनिया के किसी भी दुश्मन देश से आने वाली मिसाइल, राकेट या फिर अटैक ड्रोन से हमला तो होगा लेकिन ये एयर डिफेंस सिस्टम उस हमले को हवा में ही खत्म कर देगा.
 
यूएस का ये एंटीमिसाइल सिस्टम बेहद मजबूत है. अमेरिका का दावा है कि ये मिसाइल सिस्टम साल 2005 से अमेरिका के नेशनल केपिटल रिजन को अपनी सुरक्षा से महफूज रखे हुए है. ना सिर्फ अमेरिका बल्कि इस डिफेंस सिस्टम को दुनिया के दूसरे देश जिनमें नार्वे फिनलैंड स्पेन और नीदरलैंड शामिल है वो भी इसे बखूबी अपनी सुरक्षा के लिए इस्तेमाल कर रहे है.
 
मोदी सरकार इस डिफेंस सिस्टम को देश की राजधानी दिल्ली और आर्थिक राजधानी मुंबई की सरुक्षा के लिए इस्तेमाल करने वाली है. 1484 वर्ग किलोमीट इलाके में फैली दिल्ली और उनके आसपास का एनसीआर अब एक अभेद किले में तब्दील हो जाएगा. क्योकि तकरीबन 1 करोड़ 90 लाख जनस्ख्या वाली देश की राजधानी पर आने वाले किसी भी बारूदी खतरे को यूएस का ये मिसाइल डिफेंस सिस्टम पलक झपकते खत्म कर देगा.
 
 
दिल्ली से बीजिंग की दूरी है 3782 किलोमीटर और पाकिस्तान के इस्लामाबाद से दिल्ली की दूरी 676 किलोमीटर. एक दुश्मन काफी दूर है तो दूसरा काफी नजदीक लेकिन युद्द के हालात में दोनों के निशाने पर देश की राजधानी दिल्ली होगी. यूएस का जो मिसाइल सिस्टम दिल्ली को रक्षा कवच देगा उसकी खासियत है कि वो दो हजार किलोमीटर दूर से आने वाली किसी भी मिसाइल को अपने एंटी बैलिस्टिक सिस्टम से हवा में ही नेस्तनाबूद कर देगा.
 
ये ऐसा एंटी बेलिस्टिक मिसाइल सिस्टम है जो 20 से 120 किलोमीटर उंचाई पर उड़ रहे निगरानी या अटैक ड्रोन या फिर राकेट को भी पलक झपकते भस्म कर देगा. दरअसल बीते 5 सालों में भारत ने अपने एयर डिफेंस सिस्टम को मजबूत करने की दिशा में बड़े कदम उठाए है. अपने सिस्टम में भारत ने कई नई तरह की तकनीक को जगह दी है और भविष्य में भी वो इस सिस्टम को मजबूत करने की दिशा में लगातार आगे बढ रहा है.
 
 
इसी साल 20 हजार करोड़ का इजराइली स्पाइडर मिलाइल डिफेंस सिस्टम भारत ने पश्चिमी सीमा पर तैनात किया है. इसके अलावा 17 हजार करोड़ का मिडियम रेंज सरफेस टू एयर मिसाइल डिफेंस सिस्टम भी भारत ने लगाया है.

Tags

Advertisement