भोपाल: बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और सीएम शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को भोपाल के सेवनिया में एक आदिवासी के घर खाना खाया. अमित शाह जिस भी राज्य के दौरे पर जाते हैं वह दलित या आदिवासी के घर खाना जरुर खाते हैं. इसी क्रम में वह मुख्यमंत्री चौहान और बीजेपी अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान के साथ खाना खाया.
सेवनिया गोंड गांव में रहने वाले आदिवासी कमल सिंह के घर में अमित शाह ने जमीन पर बैठकर दाल-बाटी और चूरमा खाया था. इसके अलावा उन्होंने बैंगन का भर्ता, कढ़ी-चावल, पापड़, सलाद और मीठे में यहां के खास आटे से तैयार सीरा उनकी थाली में परोसा गया. बता दें कि तीन दिवसीय मध्यप्रदेष दौरे पर आए अमित शाह का आज आखिरी दिन है. शाह के भोपाल दौरे के खिलाफ कांग्रेस ने सड़क पर उतरकर मार्च निकाला और जमकर नारेबाजी की.
आदिवासी कमल सिंह उइके और उनकी पत्नी ने शाह के लंच के लिए खासी तैयारियां कर रखी थी. उन्होंने अमित शाह की पसंद को ध्यान में रखते हुए खास दाल-बाटी और चूरमा तैयार किया गया था. आदिवासी परंपरा के मुताबिक घर के बाहर रंगोली बनाई गई थी. इसके अलावा आदिवासियों में बनने वाले विशेष पकवान शीरा भी बनाया गया था.
बता दें कि 2019 लोकसभा चुनावों से पहले 110 दिनों के देशभ्रमण पर निकले अमित शाह यहां स्थानीय पार्टी नेताओं से मुलाकात कर उन्हें अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए जीत का मंत्र दिया. शाह ने पहले ही साफ कर दिया कि अगले साल यानी 2018 में राज्य में होने वाला विधानसभा चुनाव शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा.