Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • कलिंग-उत्कल एक्सप्रेस: जांच पूरी होने तक नॉर्दन रेलवे के अधिकारियों को किया जा सकता है निलंबित

कलिंग-उत्कल एक्सप्रेस: जांच पूरी होने तक नॉर्दन रेलवे के अधिकारियों को किया जा सकता है निलंबित

यूपी के खतौली में कलिंग उत्कल एक्सप्रेस हादसे में रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने जवाबदेही तय करने के लिए शाम तक अल्टीमेटम दिया है. प्रभु ने रेलवे बोर्ड के चेयरमैन को आदेश दिया है कि आज शाम तक बताएं, इस भीषण हादसे में कौन दोषी है.

Advertisement
  • August 20, 2017 1:20 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
मुजफ्फरनगर: यूपी के खतौली में कलिंग उत्कल एक्सप्रेस हादसे में रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने जवाबदेही तय करने के लिए शाम तक अल्टीमेटम दिया है. प्रभु ने रेलवे बोर्ड के चेयरमैन को आदेश दिया है कि आज शाम तक बताएं, इस भीषण हादसे में कौन दोषी है. सूत्रों सें मिली जानकारी के मुताबिक कलिंग उत्कल एक्सप्रेस हादसे में नॉर्दन रेलवे के अधिकारियों को जांच पूरी होने तक निलंबित किया जा सकता है.
 
नॉर्दन रेलवे के GM, DRM, सीनियर डिविजनल और सेक्शन इंजीनियर, परमानेंट वे इंस्पेक्टर जांच होने तक निलंबित हो सकते हैं. वहीं खतौली रेल हादसे में मुजफ्फरनगर जीआरपी थाने में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है. रेल हादसे की साइट पर सोमनवार से रेलवे सेफ्टी कमिश्नर शैलेश पाठक और उनकी टीम हादसे की जांच करेगी.
 
 
रेलवे बोर्ड के सदस्य एम जमशेद ने माना कि ट्रैक पर मरम्मत का काम चल रहा था. उन्होंने रात 10 बजे तक ट्रैक दुरुस्त कर लेने की बात कही. ट्रेन हादसे में 24 यात्रियों की मौत मामले में गैंगमैन और रेल कर्मी का ऑडियो सामने आया जिसमें ट्रैक पर मरम्मत की बात कही गई. 
 
 
बातचीत से खुलासा हुआ है कि रेल की पटरी कई दिन से टूटी पड़ी थी वेल्डिंग के बदले पटरी में एक टुकड़ा फंसाया गया. टुकड़े को वेल्डिंग करके ट्रैक से जोड़ा नहीं गया था. ब्लॉक भी नहीं मिला था, जबकि ट्रेन आने का टाइम हो गया था. मौके पर लाल झंडा या बोर्ड नहीं लगाया था. हादसे के बाद गैंगमैन, लोहार और JE कटी पटरी और मरम्मत के औजार छोड़कर भाग गए.
 
 
इंडिया न्यूज़ को रेलवे की लापरवाही के सबूत मिले. ट्रैक पर मरम्मत के औज़ार बिखरे हुए थे जो साबित करते हैं कि पटरी पर काम चल रहा था. कुछ दिन पहले भी इस ट्रैक पर मरम्मत का काम चल रहा था. तब एक युवक ने अपनी लाल-टीशर्ट दिखाकर ट्रेन रोकी थी. हादसे की जगह पर पटरी का एक हिस्सा कटा पड़ा है. साथ ही मरम्मत के सामान के साथ जेनसेट भी यहां रखा है. 

Tags

Advertisement