नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मंत्रियों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि वह फाइव स्टार होटलों में ठहरना छोड़ दें. पीएम मोदी ने मंत्रियों से कहा कि वह सभी फाइव स्टार होटलों से दूरी बना लें और पब्लिक सेक्टर की कंपनियों की ओर से दिए जा रहे किसी भी ऑफर को ना स्वीकार करें, यहां तक कि कार का इस्तेमाल भी ना करें.
रिपोर्ट्स हैं कि पीएम मोदी अपने मंत्रियों के रवैये से खासा नाराज हैं. बीते बुधवार को हुई कैबिनेट की बैठक के बाद पीएम ने सभी मंत्रियों को मीटिंग के बाद रुकने का आदेश दिया और फाइव स्टार होटल में ना ठहरने की कड़ी चेतावनी दी.
दरअसल पीएम मोदी मंत्रियों के इस रवैये से खासा नाराज हैं कि मंत्रिगण यात्रा के दौरान सरकार की ओर से दी जा रही सुविधाओं का इस्तेमाल करने की बजाय फाइव स्टार होटलों में रुकना ज्यादा पसंद करते हैं. इस मामले में प्रधानमंत्री ने मंत्रियों को चेतावनी देते हुए यात्रा के दौरान सरकार की ओर से दी जा रहे आवास का इस्तेमाल करने का आदेश दिया.
एक अंग्रेजी साइट में छपी खबर के मुताबिक पीएम मोदी इस बात से भी खासा नाराज हैं कि उनके मंत्री पीएसयू की गाड़ियों का इस्तेमाल कर रहे हैं. उन्होंने मीटिंग में मंत्रियों को बताया कि उन्हें इस बात की जानकारी मिली है कि उनके मंत्री अपने अंतर्गत आने वाली पीएसयू की गाड़ियों का भी इस्तेमाल कर रहे हैं. इस मामले में उन्होंने कहा कि वह नहीं चाहते कि उनके मंत्री या उनका परिवार पीएसयू की गाड़ियों का इस्तेमाल करे.
इसके साथ ही पीएम मोदी ने मंत्रियों को यह भी आदेश कि वह पीएसयू की तरफ से दिया जा कोई भी तोहफा स्वीकार ना करें और किसी भी सुविधा का व्यक्तिगत तौर पर इस्तेमाल ना किया जाए. प्रधानमंत्री ने साफ कर दिया कि वह भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टोलेरेंस के पक्ष में हैं, ऐसे में वह अपने मंत्रियों की ऐसी कोई भी हरकत को बर्दाश्त नहीं करेंगे जो भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे.