कोलकाता : नोटंबदी और जीएसटी को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला करने वाली पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के सुर पीएम को लेकर बदल गए हैं. अब सीएम ममता ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि मैं प्रधानमंत्री का फेवर करती हूं. लेकिन इस दौरान ममता ने अमित शाह को तानाशाह बताया है.
ममता ने एक निजी चैनल को दिए गए इंटरव्यू में कहा कि उन्हें पीएम मोदी के विकास मॉडल से कोई समस्या नहीं, लेकिन अमित शाह जिस तरह तानाशाही दिखा रहे हैं वो घोर आपत्तिजनक है. ममता ने कहा कि वे पीएम को क्यों दोषी नहीं मानतीं, लेकिन अमित शाह जिस तरह काम कर रहे हैं, उससे सभी डरे हुए हैं.
ममता ने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के काम करने के तरीके पर भी टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि हर कोई डरा हुआ है. देश में तानाशाही कायम है. कैसे कोई पार्टी अध्यक्ष मंत्रियों की मीटिंग ले सकता है? पीएम कौन है- मोदी या फिर शाह.
ममता के इस इंटरव्यू के बाद बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि ममता मोदी के नेतृत्व को धीरे-धीरे स्वीकार करने लगी हैं. देर सबेर वह अमित शाह को भी स्वीकार करने लगे तो कोई आश्चर्य की बात नहीं होगी.