मुजफ्फरनगर : उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में कलिंग-उत्कल एक्सप्रेस की 14 बोगियां पटरी से उतरने के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. रिपोर्ट्स है कि ट्रेन की स्पीड हादसे के वक्त बहुत ज्यादा थी और ड्राइवर को स्पीड कम करने का भी संकेत भी नहीं मिला था.
उत्कल एक्सप्रेस की रफ्तार 15 की बजाय 105 किलोमीटर प्रति घंटा थी, जिसकी वजह से ड्राइवर इमरजेंसी ब्रेक नहीं लगा सका. यूपी के गृह विभाग सचिव अरविंद कुमार ने बताया है कि खतौली में रेलवे ट्रेक पर बिना जानकारी मरम्मत हो रही थी, जिसकी वजह से मरम्मत की सूचना ट्रेन के ड्राइवर को नहीं दी जा सकी थी और ट्रेन की स्पीड 105 किलोमीटर प्रति घंटा थी. अरविंद ने कहा कि मरम्मत की सूचना देने में ढिलाई बरती गई थी. हालांकि रेलवे के प्रवक्ता अनिल सक्सेना ने इस बात से इनकार किया है.
इस हादसे में अभी तक 23 लोगों के मारे जाने की खबर है तो वहीं 60 से ज्यादा लोग घायल हैं. रेल मंत्री सुरशे प्रभु ने घटना के जांच के आदेश दिए हैं. कहा है कि किसी भी चूक के खिलाफ शख्त कार्रवाई की जाएगी.
राहत एवं बचाव का कार्य अभी भी जारी है. डिविजनल रेलवे मैनेजर आर के सिंह ने कहा है कि पटरी पर से ट्रेन की बोगियों को हटाने का काम जारी है और आशा है कि रात 9 बजे तक रेल यातायात सामान्य हो जाएगा. आपको बता दें कि हादसे की वजह से कई ट्रेन के रूट बदल दिए गए थे तो वहीं मेरठ लाइन की ट्रेनों को या तो कैंसिल कर दिया गया है या फिर शाम 6 बजे तक के लिए रूट बदल दिए गए हैं.
वहीं खतौली में रहने वाले लोगों ने उत्कल एक्सप्रेस हादसे में फंसे लोगों के लिए आज सुबह नाश्ते और चाय की व्यवस्था की. मुजफ्फरनगर के मूल निवासी सत्येंद्र ने बताया कि वहां हिंदू और मुस्लिम दोनों ही रहते हैं और हादसा होने के बाद दोनों ही समुदाय के लोगों ने पीड़ितों की मदद की.
आज सुबह ओडिशा के बीजेपी विधायक नारायण नायक ने हादसे में घायल लोगों से अस्पताल में मुलाकात भी की. रेलवे ने इस हादसे के मामले में हेल्प लाइन नंबर भी जारी कर दिए हैं.
रेलवे ने हेल्प लाइन नंबर जारी किए:
हरिद्वार: 9760534056, 0133- 4227477
मुजफ्फनगर स्टेशन: 0131- 2433099
रुड़की: 9760534056
हजरत निजामुद्दीन: 011-24359748, 242339748
पुरानी दिल्ली: 011- 23962389, 23967332
मुरादाबाद: 05911072, 05912420324
गाजियाबाद स्टेशन: 9412715210