मुजफ्फरनगर: यूपी के मुजफ्फरनगर के खतौली में बड़ा ट्रेन हादसे के पीछे बड़ी चूक की बात सामने आई है. चश्मदीदों ने इंडिया न्यूज़ से कहा है कि ये रेलवे की लापरवाही है. जिस ट्रैक पर ट्रेन आ रही थी उस ट्रैक पर काम चल रहा था. पटरी कटी हुई थी और ट्रेन की स्पीड बहुत ज्यादा थी इसलिए ये हादसा हुआ. हालांकि रेलवे के प्रवक्ता अनिल सक्सेना ने इस बात से इनकार किया है. पुरी से हरिद्वार जा रही कलिंग उत्कल एक्सप्रेस की 14 बोगियां खतौली रेलवे स्टेशन के पास पटरी से उतर गई. हादसे में 23 लोगों के मौत की पुष्टि हो चुकी है. तकरीबन 65 से ज्यादा लोग घायल हैं. रेलवे के पीआरओ के मुताबिक 30 लोगों को अस्पताल में पहुंचा दिया गया है. एनडीआरएफ की 4 टीम रवाना हो चुकी है. जिसमें तीन टीम गाजियाबाद से और एक टीम दिल्ली से रवाना हो चुकी है.
एनडीआरएफ की पहली टीम शाम साढ़े 6 बजे रवाना हुई दूसरी और तीसरी शाम 7 बजे और चौथी टीम 7 बजकर 25 मिनट पर रवाना हुई. बताया जा रहा है कि 17 अगस्त को कलिंगा उत्कल एक्सप्रेस पुरी से रात 8 बजकर 55 मिनट पर हरिद्वार के लिए रवाना हुई. ये ट्रेन आज दोपहर 3 बजे दिल्ली के निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से हरिद्वार के लिए निकली. मेरठ और मुजफ्फरनगर के बीच खतौली रेलवे स्टेशन के पास ये हादसा हुआ है. यूपी एटीएस की टीम भी मौके पर रवाना हो चुकी है. उड़ीसा के मुख्यमंत्री ने मरने वाले के परिवार को 5 लाख रुपए और घायलों को तत्काल पचास हजार रुपए देने का ऐलान किया है.
वहीं केंद्र की तरफ से 35 एंबुलेंस, एक हजार फुड पैकेट्स मेरठ से भेजे जा चुके हैं. हादसे के बाद ट्रेन की बोगियों में लोग फंसे हुए हैं और गैस कटर से बोगी की चादर को काटा जा रहा है. बोगियों में फंसे लोग बचाओ बचाओं की आवाज लगा रहे हैं. बाहर बोगियों का काटने की कोशिश हो रही है. चश्मदीदों का कहना है कि ट्रैक पर काम चल रहा था और ट्रेन की रफ्तार बहुत तेज थी और सबकुछ अचानक हो गया. स्थानीय लोगों के मुताबिक ये बहुत बड़ी लापरवाही है. जब ट्रैक पर काम चल रहा था तो फिर ट्रेन की रफ्तार तेज क्यों थी ? हादसा इतना जबरदस्त था कि ट्रेन की बोगी एक घर में घुस गई. ट्रैक पर काम चलने और इसकी जानकारी ड्राइवर को नहीं होने की बात जैसे ही सामने आई. इंडिया न्यूज़ से बातचीत में रेलवे के प्रवक्ता अनिल सक्सेना ने कहा कि रेल ट्रैक को डबलिंग का काम जरूर चल रहा था लेकिन उस ट्रैक पर काम नहीं हो रहा था जिस ट्रैक पर ट्रेन आ रही थी.
रेलवे ने हेल्प लाइन नंबर जारी किए:
हरिद्वार: 9760534056, 0133- 4227477
मुजफ्फनगर स्टेशन: 0131- 2433099
रुड़की: 9760534056
हजरत निजामुद्दीन: 011-24359748, 242339748
पुरानी दिल्ली: 011- 23962389, 23967332
मुरादाबाद: 05911072, 05912420324
गाजियाबाद स्टेशन: 9412715210