Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • कलिंग-उत्कल एक्सप्रेस हादसे पर लालू यादव ने मांगा रेल मंत्री का इस्तीफा

कलिंग-उत्कल एक्सप्रेस हादसे पर लालू यादव ने मांगा रेल मंत्री का इस्तीफा

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के पास खतौली के पास बड़ा ट्रेन हादसा हो गया है. पुरी से हरिद्वार जा रही कलिंग उत्कल एक्सप्रेस के 6 डिब्बे पटरी से उतर गए. इसके साथ ही एक डिब्बा के उपर दूसरा डिब्बा भी चढ़ गया था.

Advertisement
  • August 19, 2017 4:59 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
मेरठ: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के पास खतौली के पास बड़ा ट्रेन हादसा हो गया है. पुरी से हरिद्वार जा रही कलिंग उत्कल एक्सप्रेस के 6 डिब्बे पटरी से उतर गए. इसके साथ ही एक डिब्बा के उपर दूसरा डिब्बा भी चढ़ गया था. इस हादसे में अब तक 23 की मौत जबकि 40 लोगों के घायाल होने की खबर आ रही है. बताया जा रहा है कि मरने वालों की संख्या और भी बढ़ सकती है.
 
वहीं आरजेडी सुप्रीमो और पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव ने इस हादसे पर रेल मंत्री सुरेश प्रभु का इस्तीफे की मांग की है. लालू ने कहा कि अब आम जनता बिना सुरक्षा की गांरटी के कैसे यात्रा करेंगे. रेलवे में कोई सेफ्टी नहीं है, कोई सुरक्षा का माहौल नहीं है. रेल मंत्री को तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए. 
 
 
वहीं रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने कलिंग-उत्कल एक्सप्रेस के पटरी से उतरने की घटना की जांच के आदेश दिए हैं. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि वह खुद इस घटना की हर क्रम पर नजर रखे हुए हैं. उन्होंने कहा है कि किसी भी तरह की चूक का पता चलने पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.
 
पुरी से हरिद्वार जा रही कलिंग उत्कल एक्सप्रेस की 14 बोगियां खतौली रेलवे स्टेशन के पास पटरी से उतर गई. हादसे में 23 लोगों के मौत की पुष्टि हो चुकी है, तकरीबन 65 से ज्यादा लोग घायल हैं. रेलवे के पीआरओ के मुताबिक 30 लोगों को अस्पताल में पहुंचा दिया गया है. एनडीआरएफ की 4 टीम रवाना हो चुकी है. जिसमें तीन टीम गाजियाबाद से और एक टीम दिल्ली से रवाना हो चुकी है.
 
 
एनडीआरएफ की पहली टीम शाम साढ़े 6 बजे रवाना हुई दूसरी और तीसरी शाम 7 बजे और चौथी टीम 7 बजकर 25 मिनट पर रवाना हुई. बताया जा रहा है कि 17 अगस्त को कलिंगा उत्कल एक्सप्रेस पुरी से रात 8 बजकर 55 मिनट पर हरिद्वार के लिए रवाना हुई. 
 
 
ये ट्रेन आज दोपहर 3 बजे दिल्ली के निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से हरिद्वार के लिए निकली. मेरठ और मुजफ्फरनगर के बीच खतौली रेलवे स्टेशन के पास ये हादसा हुआ है. यूपी एटीएस की टीम भी मौके पर रवाना हो चुकी है. उड़ीसा के मुख्यमंत्री ने मरने वाले के परिवार को 5 लाख रुपए और घायलों को तत्काल पचास हजार रुपए देने का ऐलान किया है. 35 एंबुलेंस, एक हजार फुड पैकेट्स मेरठ से भेजे जा चुके हैं.
 
 रेलवे ने हेल्प लाइन नंबर जारी किए: 
हरिद्वार: 9760534056, 0133- 4227477
मुजफ्फनगर स्टेशन: 0131- 2433099  
रुड़की: 9760534056
हजरत निजामुद्दीन: 011-24359748, 242339748
पुरानी दिल्ली: 011- 23962389, 23967332      
मुरादाबाद: 05911072, 05912420324    
गाजियाबाद स्टेशन: 9412715210

Tags

Advertisement