कलिंग-उत्कल एक्सप्रेस हादसा: आतंकी साजिश के एंगल से जांच के लिए यूपी ATS रवाना

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के पास खतौली के पास बड़ा ट्रेन हादसा हो गया है. पुरी से हरिद्वार जा रही कलिंग उत्कल एक्सप्रेस के पटरी से उतरने के पीछे आतंकी साजिश होने का ऐंगल हो सकता है. योगी सरकार ने हादसे के तुरंत बाद यूपी एटीस को घटना स्थल पर जांच के रवाना कर दिया है.

Advertisement
कलिंग-उत्कल एक्सप्रेस हादसा: आतंकी साजिश के एंगल से जांच के लिए यूपी ATS रवाना

Admin

  • August 19, 2017 4:34 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
मेरठ: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के पास खतौली के पास बड़ा ट्रेन हादसा हो गया है. पुरी से हरिद्वार जा रही कलिंग उत्कल एक्सप्रेस के पटरी से उतरने के पीछे आतंकी साजिश होने का ऐंगल हो सकता है. योगी सरकार ने हादसे के तुरंत बाद यूपी एटीस को घटना स्थल पर जांच के रवाना कर दिया है. 
 
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जिस जगह पर घटना घटी वहां पटरी कटे होने की जानकारी मिली है. बता दें कि इससे पहले भी रेलवे हादसे के पीछे आतंकी साजिश का लिंक सामने आ चुका है. पिछले साल नवंबर में हुए कानपुर हादसा और दिसबंर में भी कानपुर के पास रूरा रेल हादसा मिलता जुलता है. 
 
 
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि पीड़ितों को जल्द से जल्द हर तरह की मदद पहुंचाई जाएगी. साथ ही इस हादसे की कहीं आतंकी साजिश तो नहीं है इसके लिए भी यूपी एटीएस को घटनास्थल पर रवाना कर दिया गया है. इसके लिए एटीएस की टीम डीएसपी अनूप सिंह के नेतृत्व में मजुफ्फरनगर के लिए रवाना हो गई है.
 
 
यूपी के एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) आनंद कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि मुजफ्फरनगर ट्रेन हादसे में अबतक 23 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 50 से अधिक लोग घायल हुए हैं. साथ ही मौके पर 30 एंबुलेंस मौजूद हैं. करीब 25 से 30 लोगों को बाहर निकाला जा चुका है पुलिस और एनडीआरएफ का पूरा अमला मौके पर पहुंच गया है. शाम की वजह से अंधेरे को देखते हुए रोशनी की भी व्यवस्था की जा रही है.
 
 
बताया जा रहा है कि 17 अगस्त को कलिंग उत्कल एक्सप्रेस पुरी से रात 8 बजकर 55 मिनट पर हरिद्वार के लिए रवाना हुई थी. ये ट्रेन दिल्ली के निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर आज शाम 3 बजे हरिद्वार के लिए निकली लेकिन मुजफ्फरनगर के खतौली में ट्रेन के 6 डिब्बे पटरी से उतर गए. खतौली रेलवे स्टेशन मेरठ से मुजफ्फरनगर के बीच पड़ता है. मेडिकल की टीम घटनास्थल पर रवाना हो चुकी है. ये दुर्घटना खतौली रेलवे स्टेशन के पास हुई है. रेलवे स्टेशन पर नहीं हुई है.
 
 
रेलवे पीआरओ नीरज शर्मा के मुताबिक खतौली से निकलने के बाद करीब 6 बोगियां पटरी से उतर गई हैं. मेडिकल इक्यूपमेंट ट्रेन को रवाना कर दिया गया है. कुछ लोगों के घायल होने की खबर है. कौन-कौन से कोच हादसे का शिकार हुए हैं इसकी फिलहाल जानकारी नहीं है.
 
रेलवे ने हेल्प लाइन नंबर जारी किए: 
हरिद्वार: 9760534056, 0133- 4227477
मुजफ्फनगर स्टेशन: 0131- 2433099  
रुड़की: 9760534056
हजरत निजामुद्दीन: 011-24359748, 242339748
पुरानी दिल्ली: 011- 23962389, 23967332      
मुरादाबाद: 05911072, 05912420324    
गाजियाबाद स्टेशन: 9412715210

Tags

Advertisement