मुजफ्फरनगर रेल हादसा: मृतकों के परिवार को 3.5 लाख और घायलों को 50 हजार मुआवजे का ऐलान

नई दिल्ली: मुजफ्फनगर के पास खतौली में आज हुए ट्रेन हादसे में मरने व घायलों के लिए मुआवजे का ऐलान कर दिया गया है. रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने मृतकों के परिवार को 3.5 लाख और गंभीर रूप से घायल को 50 हजार व सामान्य रूप से घायलों को 25 हजार रुपए देने की घोषणा […]

Advertisement
मुजफ्फरनगर रेल हादसा: मृतकों के परिवार को 3.5 लाख और घायलों को 50 हजार मुआवजे का ऐलान

Admin

  • August 19, 2017 4:14 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली: मुजफ्फनगर के पास खतौली में आज हुए ट्रेन हादसे में मरने व घायलों के लिए मुआवजे का ऐलान कर दिया गया है. रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने मृतकों के परिवार को 3.5 लाख और गंभीर रूप से घायल को 50 हजार व सामान्य रूप से घायलों को 25 हजार रुपए देने की घोषणा की है. 
 
बता दें कि मुजफ्फरपुर के खतौली के पास कलिंग उत्कल ट्रेन के कई डब्बे पटरी से उतर गए हैं. हादसे में अब तक 23 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 30 से 40 लोग घायल बताए जा रहे हैं. हादसा इतना भयावह था कि ट्रेन की कई बोगियां ट्रैक के किनारे बने घरों से भी टकरा गई है. हादसे के बाद राहत-बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ की टीम मौके के लिए रवाना कर दी गई है.
 
 
काफी लोगों को बचाया जा चुका है जबकि कुछ लोग अभी भी बोगियों में फंसे बताए जा रह हैं. शुरूआती जानकारी के मुताबिक रात 9 बजे ट्रेन को हरिद्वार पहुंचना था. खतौली के पास हुआ हादसा. पूरी से हरिद्वार जा रही थी ट्रेन. यह ट्रेन आज दोपहर तीन बजे हजरत निजामुद्दीन से हरिद्वार के लिए रवाना हुई थी.
 
 
घटना पर दुख व्यक्त करते हुए रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं. रेल मंत्री ने कहा कि किसी भी चूक के खिलाफ शख्त कार्रवाई की जाएगी. वही यूपी एटीएस की टीम भी हादसे की जांच के लिए रवाना कर दी गई है. इस साल का यह पांचवां ट्रेन हादसा है. 
 

Tags

Advertisement