Advertisement

हे प्रभु! साल के 8 महीने में हुए 5 रेल हादसे

इस साल पैसेंजर ट्रेन हादसों पर नजर डाले तो ये पांचवां हादसा है. जिसमें 50 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.

Advertisement
  • August 19, 2017 3:15 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली: यूपी के मुजफ्फरनगर जिले के खतौली रेलवे स्टेशन के पास बड़ा ट्रेन हादसा हो गया है. इसमें 23 लोगों के मरने की भी खबर है जबकि दर्जनों घायल बताए जा रहे हैं. इस साल पैसेंजर ट्रेन हादसों पर नजर डाले तो ये पांचवां हादसा है. साल के आठ महीने के भीतर पांच ट्रेन हादसे हो चुके हैं. जिसमें 50 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.
 
 
आज के हादसे की बात करे तो दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन स्टेशन से दोपहर तीन बजे हरिद्वार के लिए रवाना हुई कलिंग उत्कल एक्सप्रेस के मुजफ्फरनगर के खतौली में 6 बोगियां पटरी से उतर गई हैं. हालांकि अभी तक हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़ भी सकती है. हादसा इतना भयावह था कि ट्रेन की बोगियां एक दूसरे के उपर चढ़ गई हैं. 
 
 
देश में अब तक इस साल हुए हादसों पर एक नजर-

साल का पहला ट्रेन हादसा 21 जनवरी को हुआ था. जगदलपुर-भुनेश्वर हीराखंड ट्रेन हादसे का शिकार हुई थी. जानकारी के अनुसार इस घटना में 41 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 68 लोग घायल हुए थे.

साल का दूसरा ट्रेन हादसा 3 मार्च को हुआ. भोपाल-उज्जैन पैसेंजर ट्रेन में कथित रूप से आतंकी धमाका हुआ था. यह हादसा कालापीपल और सीहोर रेलवे स्टेशन के बीच जब्दी स्टेशन पर हुआ था. इसमें कम से कम 10 लोग घायल हो गए थे. 

साल का तीसरा ट्रेन हादसा 30 मार्च को हुआ. जब यूपी के कुलपहाड़ स्टेशन के नजदीक लाडपुर और सूपा के बीच महाकौशल एक्सप्रेस पटरी से उतर गई थी. इस घटना में कई लोग घायल हो गए थे. 
 
 
साल का चौथा हादसा  यूपी के रामपुर पास हुआ था. मेरठ से लखनऊ जा रही राज्य रानी इंटरसिटी एक्सप्रेस के करीब 8 डिब्बे पटरी डिरेल हो गए थे. इस हादसे में भी दर्जनों घायल हो गए थे.
 
पांचवां हादसा आज यानी 19 अगस्त का है. मुजफ्फरनगर में दिल्ली से हरिद्वार जा रही कलिंग उत्कल एक्सप्रेस की 6 बोगियां पटरी से उतरी गई. हालांकि अभी तक इस हादसे में 23 लोगों की मौत और 40-50 लोगों के घायल होने की खबर है. राहत-बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ और अन्य टीमें मौके के लिए रवाना कर दी गई हैं. 

Tags

Advertisement