कलिंग उत्कल ट्रेन हादसे में अब तक 23 की मौत, दस बड़ी बातों में जानिए पूरा घटनाक्रम

मुजफ्फरनगर जिले के खतौली रेलवे स्टेशन के पास बड़ा ट्रेन हादसा हो गया है. इस हादसे में 23 लोगों की मौत की खबर है, जबकि कुछ लोग घायल भी हुए हैं

Advertisement
कलिंग उत्कल ट्रेन हादसे में अब तक 23 की मौत, दस बड़ी बातों में जानिए पूरा घटनाक्रम

Admin

  • August 19, 2017 2:01 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
मेरठ: मुजफ्फरनगर जिले के खतौली रेलवे स्टेशन के पास बड़ा ट्रेन हादसा हो गया है. इस हादसे में 23 लोगों की मौत की खबर है, जबकि कुछ लोग घायल भी हुए हैं. दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन स्टेशन से दोपहर तीन बजे हरिद्वार के लिए रवाना हुई पुरी-हरिद्वार-कलिंग उत्कल एक्सप्रेस मुजफ्फरनगर के खतौली में हादसे का शिकार हो गई. 
 
 
घटना की दस बड़ी बातें-
  •  दोपहर तीन बजे ही दिल्ली के निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से छुटी थी पुरी-हरिद्वार-कलिंग उत्कल एक्सप्रेस की 6 बोगियां पटरी से उतरी गई हैं. 
  • इस हादसे में अब तक 23 लोगों के मारे जाने की खबर जबकि लगभग 50 लोग घायल भी बताये जा रहे हैं. 
  • हादसे के पीछे कारण का अभी तक कोई पता नहीं लग पाया है. एनडीआरएफ की टीमों को मौके पर पहुंच गई है. 
  • रात नौ बजे ट्रेन को हरिद्वार पहुंचना था लेकिन आधे रास्ते में ही यह हादसा हो गया.
  • घटना के तुरंत बाद जिले के सभी बड़े अधिकारी और रेलवे के कुछ अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं.
  • हादसे पर रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने ट्वीट कर बताया कि घटना स्थल के लिए मेडिकल वैन को रवाना कर दिया गया है. 
  • आसपास के सभी अस्पतालों को अलर्ट पर रहने के लिए कहा गया है. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है. 
  • घटना स्थल पर यूपी एटीएस को भी रवाना कर दिया गया है. जो कि आंतकी हमले की आशंका की जांच करेंगी. हालांकि अभी तक घटना के वजह का पता नहीं लग पाया है. 
  • रेल मंत्री सुरशे प्रभु ने घटना के जांच के आदेश दिए हैं. कहा है कि  किसी भी चूक के खिलाफ शख्त कार्रवाई की जाएगी. 
  • ट्रैक के पास मौजूद कई घरों से भी ट्रेन टकराई. अंबाला से रिलीफ ट्रेन को रवाना कर दिया गया है.

Tags

Advertisement