Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • मुजफ्फरनगर के पास कलिंग-उत्कल ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतरे, 23 लोगों की मौत

मुजफ्फरनगर के पास कलिंग-उत्कल ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतरे, 23 लोगों की मौत

मुजफ्फरनगर के पास खतौली के पास बड़ा ट्रेन हादसा हो गया है. खतौली के पास कलिंग उत्कल ट्रेन के कई डब्बे पटरी से उतर गए हैं. शुरूआती जानकारी के मुताबिक हादसे में कई लोगों के मारे जाने की खबर है

Advertisement
  • August 19, 2017 12:59 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
मेरठ: मुजफ्फरनगर के पास खतौली के पास बड़ा ट्रेन हादसा हो गया है. खतौली के पास कलिंग उत्कल ट्रेन के कई डब्बे पटरी से उतर गए हैं. शुरूआती जानकारी के मुताबिक हादसे में कई लोगों के मारे जाने की खबर है. ट्रेन के करीब सात डिब्बे पटरी से उतर जाने की खबर है.
 
लाइव अपडेट:
  • मुजफ्फरनगर ट्रेन हादसे में अबतक 23 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 50 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं. 30 एंबुलेंस मौके पर मौजूद है: आनंद कुमार, एडीजी, लॉ एंड ऑर्डर, यूपी
  • दुखद समाचार है कि मुजफ्फरनगर में ट्रेन हादसे की शिकार हुई है. जब रेस्क्यू ऑपरेशन होगी तब पता चलेगा कि कितने लोगों की मौत हुई. पैसेंजर की सेफ्टी पर सरकार का कोई ध्यान नहीं है. रेलमंत्री को इस्तीफा देना चाहिए: लालू प्रसाद यादव
  • इस साल का पांचवा ट्रेन हादसा, 21 जनवरी को पहला ट्रेन हादसा, जगदलपुर- भुवनेश्वर हीराखंड ट्रेन हादसे का शिकार हुई थी. इस घटना में 41 लोगों की मौत हुई थी 68 घायल हुए थे. 
  • रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने मामले की जांच के आदेश दिए, कहा- लापरवाही हुई है तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी. 
  • कलिंग-उत्कल ट्रेन की तीन बोगियां एक दूसरे के ऊपर चढ़ी, रेलवे ने जारी किया हैल्पलाइन नंबर – 9760534054
  • ट्रैक के पास मौजूद कई घरों से भी ट्रेन टकराई. अंबाला से रिलीफ ट्रेन को रवाना कर दिया गया है. 
  • रेलवे बोर्ड के चेयरमैन, मेंबर ट्रॉफिक को रेस्क्यू और रिलीफ ऑपरेशन के लिए लगाया गया है. मैं खुद व्यक्तिगत रूप से इस मामले पर नजर बनाए हुए हूं- रेल मंत्री सुरेश प्रभु
  •  हादसे में 5 लोगों के मारे जाने की खबर आ रही है. एनडीआरएफ की टीमों को मौके पर पहुंच गई है. 
  • करीब 25 से 30 लोगों को बाहर निकाला जा चुका है पुलिस और एनडीआरएफ का पूरा अमला मौके पर पहुंच गया है. शाम की वजह से अंधेरे को देखते हुए रोशनी की भी व्यवस्था की जा रही है : आनंद कुमार, एडीजी, लॉ एंड ऑर्डर, यूपी
  • रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने ट्वीट कर बताया कि मेडिकल वैन को मौके पर रवाना कर दिया गया है. 
  • रेलवे पीआरओ नीरज शर्मा के मुताबिक खतौली से निकलने के बाद करीब 6 बोगियां पटरी से उतर गई हैं. मेडिकल इक्यूपमेंट ट्रेन को रवाना कर दिया गया है. कुछ लोगों के घायल होने की खबर है. कौन-कौन से कोच हादसे का शिकार हुए हैं इसकी फिलहाल जानकारी नहीं है.
  • स्टेशन से बाहर हादसा हुआ है? सिविल लाइन थी लेकिन हादसा किस वजह से हुआ इस बारे में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है. 
  • शुरूआती जानकारी के मुताबिक रात 9 बजे ट्रेन को हरिद्वार पहुंचना था. खतौली के पास हुआ हादसा. पूरी से हरिद्वार जा रही थी ट्रेन.
  • डीएम एडीएम एसएसपी सभी मौके पर पहुंच गए हैं. लोगों को बाहर निकालने का काम शुरू हो चुका है. 
  • यूपी एटीएस को मौके पर रवाना किया गया. घटना के पीछे आतंकी हमले की आशंका की जांच की जाएगी.
  • मुजफ्फरनगर से बीजेपी सांसद संजीव बालयान ने इंडिया न्यूज से खास बातचीत में कहा कि उन्हें जानकारी मिली है कि दो बोगियों से लोगों को निकाला जा रहा है तीन बोगियों से लोगों को निकाला जाना बाकी है.
  • आसपास के सभी अस्पतालों से अलर्ट पर रहने के लिए कहा गया है. डीएम एसडीएम और एसएसपी मौके पर हैं. पहली प्राथमिक्ता लोगों को अस्पताल पहुंचाना है: संजीव बालियान 
  • आज शाम तीन बजे बजे ट्रेन हरजत निजामुद्दीन से हरिद्वार के लिए रवाना हुई थी.  
 

 

रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने मामले की जांच के आदेश दिए, कहा- लापरवाही हुई है तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी.रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने मामले की जांच के आदेश दिए, कहा- लापरवाही हुई है तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने मामले की जांच के आदेश दिए, कहा- लापरवाही हुई है तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Tags

Advertisement