गोरखपुर : BRD अस्पताल में मारे गए बच्चों के परिजनों से मिले राहुल गांधी

गुलाम नबी आजाद ने कहा कि आदित्यनाथ ने पिछले 19 साल में गोरखपुर के विकास का कोई भी काम नहीं किया है. बता दें कि योगी 1998 से लगातार पांचवी बार सांसद चुने गए हैं.

Advertisement
गोरखपुर : BRD अस्पताल में मारे गए बच्चों के परिजनों से मिले राहुल गांधी

Admin

  • August 19, 2017 9:02 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
गोरखपुर : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज बाबा राघवदास अस्पताल में मारे गए बच्चों के परिजनों से मिलने गोरखपुर पहुंचे. इस दौरान राहुल गांधी ने पीड़ित परिजनों से मुलाकात की. मुलाकात के बाद वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री गुलाम नबी आजाद ने गोरखपुर के सांसद योगी आदित्यनाथ पर जमकर निशाना साधा. गुलाम नबी आजाद ने कहा कि आदित्यनाथ ने पिछले 19 साल में गोरखपुर के विकास का कोई भी काम नहीं किया है. बता दें कि योगी 1998 से लगातार पांचवी बार सांसद चुने गए हैं.
 
आज सुबह चार्टर प्लेन से कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल दिल्ली से गोरखपुर पहुंचा. इस प्रतिनिधिमंडल में कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी के अलावा वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद, आरपीएन सिंह और राज बब्बर शामिल थे. कांग्रेस नेताओं ने अस्पताल में बच्चों की मौत के लिए सीधे तौर पर राज्य सरकार और गोरखपुर से लगातार 5वीं बार सांसद योगी आदित्यनाथ को जिम्मेदार ठहराया.
 
 
इससे पहले राहुल ने शुक्रवार को राज्य सरकार को संदेश भिजवाया था कि एसपीजी उनकी सुरक्षा का तामझाम न करें और उनकी फ्लीट में एम्बुलेंस और डॉक्टरों की तैनाती न की जाए. बल्कि ये सारी एम्बुलेंस और डॉक्टर इंसेफेलाइटिस पीड़ितों के इलाज में लगाई जाएं.
 
बता दें कि बीआरडी अस्तपाल में इंसेफ्लाइटिस से पीड़ित बच्चों की ऑक्सीजन की कमी के चलते मौत हो गई थी. इस हादसे में अबतक आधिकारिक तौर पर 70 से ज्यादा बच्चों की मौत हो चुकी हैा. हालांकि असली आंकड़ा इससे भी ज्यादा होने की आशंका है.

Tags

Advertisement