पटना : बिहार के भागलपुर में आरजेडी कार्यकर्ताओं की ओर से एक बड़ी गलती करने का मामला सामने आया है. लालू यादव की पार्टी आरजेडी ने बीजेपी और नीतीश कुमार की जेडीयू को घेरने के लिए महारैली के बड़े बड़े पोस्टर लगाए हैं. लेकिन पोस्टर छपवाने वालों की बड़ी गलती सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.
दरअसल बीजेपी और जेडीयू के खिलाफ आरजेडी-कांग्रेस 28 अगस्त को एक महारैली करने वाली है. महागठबंधन की साथी पार्टियों ने इस महरैली का स्लोगन रखा है ‘बीजेपी भगाओ, देश बचाओ’ जिसके लिए पार्टी की ओर से पूरे बिहार में पोस्टर लगवाए गए हैं. लेकिन आरजेडी की भागलपुर शाखा ने एक बड़ी गलती करते ‘बीजेपी भगाओ, देश बचाओ’ की जगह ‘देश बचाओ, भाजपा बचाओ’ लिख दिया है.
आरजेडी की इस बड़ी गलती का सोशल मीडिया पर जमकर मजाक उडाया जा रहा है. इस गलती के बहाने लोग लालू यादव और उनके बेटों की शिक्षा पर सवाल खड़े कर रहे हैं.
इसी प्रकार का एक पोस्टर ट्विटर पर शेयर करते हुए जनार्दन मिश्रा ने लिखा कि लालू के अनपढ़ बेटे ‘देश बचाओ, भाजपा बचाओ’ रैली कर रहे हैं. जैसा नेता अनपढ़ है कार्यकर्ता तो उसके बाप हैं. पोस्टर कुछ इस तरह से है- देश बचाओं- भाजपा बचाओं महारैली लाखों की संख्या में चलकर पटना गांधी मैदान में रैली को सफल बनाएं.