गोरखपुर : उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज गोरखपुर में झाडू लगाकर ‘स्वच्छ यूपी, स्वस्थ यूपी’ कार्यक्रम की शुरुआत की. यह अभियान 20 से 25 अगस्त तक हर जिले में चलाया जाएगा. मुख्यमंत्री ने इसकी शुरुआत अंधियारी बाग मोहल्ले से झाडू लगाकर की.
कार्यक्रम के मौके पर योगी ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा लोग स्वच्छ अभियान से जुड़ें. गंदगी को दूर करके ही आप बीमारी से बच सकते हैं. गंदगी दूर होगी तो इंसेफ्लाइटिस भी खत्म हो जाएगा. योगी आदित्यनाथ आज ही बाद हेलीकॉप्टर से कैम्पियरगंज के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लेंगे. मुख्यमंत्री गोरखपुर मंडल के अन्य जिलों में बाढ़ की स्थिति भी देखेंगे.
इस दौरान उन्होंने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर हमला बोला. योगी ने कहा कि दिल्ली में बैठा कोई युवराज स्वच्छता अभियान का महत्व नहीं समझेगा. गोरखपुर उनके लिए पिकनिक स्पॉट बने, इसकी इजाजत नहीं देनी चाहिए.
बता दें कि गोरखपुर के बीआरडी मेडिकर कॉलेज में जापानी बुखार से 70 से ज्यादा बच्चों की मौत हो चुकी है. इस पीड़ित परिवारों से मिलने के लिए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी गोरखपुर दौरे पर आ रहे हैं.