नई दिल्ली : अब दिल्ली में भी खूनी ऑनलाइन ब्ले व्हेल गेम का असर दिखने लगा है, अशोक विहार इलाके में एक 11वीं कक्षा में पढ़ने वाले एक छात्र ने चौथी मंजिल से कूदकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. एक के बाद एक बच्चे इस गेम के झांसे में आकर अपनी जिंदगी खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं.
आत्महत्या का प्रयास करने के बाद छात्र को गंगाराम अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है, पुलिस ने बताया कि फिलहाल जांच में ऐसे कोई भी सबुत नहीं मिले हैं जिससे ये साबित हो कि कुश ब्लू व्हेल गेम खेला करता था क्योंकि शरीर पर कोई भी निशान नहीं मिले हैं. गौरतलब है कि इससे पहले पश्चिम बंगाल के मिदनापुर जिले में ब्लू व्हेल की घटना है, जहां एक बच्चा इस गेम के झाल में इस तरह फंसा कि उसने अपनी जिंदगी की डोर खुद ही तोड़ दी.
घटनास्थल पर बच्चे की चप्पल,चश्मा और मोबाइल फोन बरमाद हुआ है, ऐसा बताया जा रहा है कि मूड़ा भी वहीं पड़ा था जिस पर चढ़कर कुश ने छलांग लगाई थी. ये सब सामान मिलना इस गेम की तरफ ही इशारा कर रहा है लेकिन पुलिस का कहना कि जब तक कुश के मोबाइल की जांच नहीं हो जाती कुछ भी साफ तौर पर नहीं कहा जा सकता. कुश का मोबाइल फोन फिलहाल लॉक है और साथ ही बच्चे के डिप्रेशन में रहने की वजह भी हो सकती है.
कुश पहले भारती स्कूल में पढ़ता था लेकिन अब वह मोंटफोर्ड का छात्र है, पुलिस का ऐसा मानना है कि वह अपने पुराने दोस्तों को याद करता था और डिप्रेशन में आकर उसने ये कदम उठाया होगा. कुश की हालत में सुधार आने के बाद ही आत्महत्या के पीछे की असल वजह आखिर थी क्या.