Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • सलाखें: लाख कोशिशों के बाद भी आसाराम का पीछा नहीं छोड़ रहा है उनका बुरा वक्त!

सलाखें: लाख कोशिशों के बाद भी आसाराम का पीछा नहीं छोड़ रहा है उनका बुरा वक्त!

रिहाई की उम्मीदों के रथ पर सवार आसाराम का बुरा वक्त खत्म होने का नाम नहीं ले रहे हैं. करीब चार साल से आसाराम रिहाई की उम्मीद में अदालत के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन तारीख के सिवाय कुछ हाथ नहीं आया.

Advertisement
  • August 19, 2017 6:57 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली: रिहाई की उम्मीदों के रथ पर सवार आसाराम का बुरा वक्त खत्म होने का नाम नहीं ले रहे हैं. करीब चार साल से आसाराम रिहाई की उम्मीद में अदालत के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन तारीख के सिवाय कुछ हाथ नहीं आया.
 
अब तो आसाराम की उम्मीदें भी धुंधली पड़ने लगी हैं. इतना ही नहीं अदालत आते जाते हुए आसाराम के बोल बदले हुए हैं. इसके अलावा आसाराम की रिहाई का रास्ता खुल जाये और ज़िंदगी पहले की तरह पटरी पर लौटे, इसी उम्मीद में आसाराम को सैकंडों समर्थक भी सालों से जोधपुर जेल और कोर्ट के बाहर डेरा डाले हुए हैं.
 
 
दरअसल जोधपुर जेल में बंद आसाराम के शरीर में पहले जैसी जान नहीं रही है. बावजूद इसके आसाराम खुद को जवान समझते हैं. आज भी आसाराम को लगता है कि उनका बुढ्ढे नहीं हैं. करीब चार साल से आसाराम जेल में बंद हैं. जेल से पीछा छूटने की हाल फिलहाल कोई उम्मीद भी दिखाई नहीं दे रही.लेकिन ऐसे भक्तों को कमी नहीं जो आसाराम की रिहाई के लिए तमाम जोड़ जुगाड़ कर रहे हैं. ऐसे लोगों से आसाराम भी बेहद खुश हैं.
 
 
ठीक चार साल पहले आसाराम पर एक नाबालिग लड़की ने यौन शोषण का आरोप लगाया था. शायद आसाराम को अंदाजा नहीं था कि इन आरोपों में वो इतने बुरे फंस जायेंगे कि चार साल तक जेल काटनी पड़ेगी. क्योंकि आसाराम के खिलाफ दिल्ली में जीरो एफआईआर दर्ज की गई. इसके बाद मामला जोधपुर का होने की वजह से ट्रांसफर कर दिया गया और फिर आसाराम पर कानून का शिकंजा वक्त के साथ मजबूत होता चला गया.
 
(वीडियो में देखें पूरा शो)

Tags

Advertisement