लखनऊ : लखनऊ में ‘संकल्प से सिद्धि- न्यू इण्डिया मूवमेंट (2017-2022) नए भारत का निर्माण’ कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने इस बात का भरोसा दिलाते हुए कहा कि 2022 तक कुश्मीर मुद्दे के साथ ही आतंकवाद, नक्सलवाद और उग्रवाद का समाधान निकाल लिया जाएगा. इस मौके पर उन्होंने सभी को स्वच्छ भारत, गरीबी मुक्त, सांप्रदायिकता मुक्त, आतंकवाद मुक्त और साथ ही जातिवाद मुक्त भारत बनाने की शपथ दिलाई है.
राजनाथ सिंह ने कहा कि महात्मा गांधी ने स्वच्छता के महत्व को पहचानकर इसे एक अभियान का रूप दिया लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे एक जन आंदोलन बनाया है. बीजेपी सरकार राष्ट्र निर्माण और विकास की सियासत जरूर करती है लेकिन राजनीति नहीं करती. उन्होंने आगे कहा कि मैं इस बात का विश्वास दिलाते हूं कि 2022 तक इन सभी समास्याओं का समाधान हो जाएगा और फिर हम न्यू इंडिया की दिशा में आगे बढ़ेंगे.
आजादी के मुद्दे पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि अगर लोग 1942 में भारत को अंग्रेजों से मुक्त कराने के लिए आंदोलन की शपथ लेकर 1947 में आजाद हो सकते हैं फिर भी देश आजादी के इतनों सालों बाद भी आत्मनिर्भर क्यों नहीं बन पाया. पीएम मोदी को बधाती देते हुए कहा कि मोदी जी ने 2022 में आजादी की 75वीं वर्षगांठ से पहले ‘न्यू इंडिया’ को साकार करने का वादा किया है.