नई दिल्ली : एक जुलाई 2017 जीएसटी लागू होने के बाद से एक के बाद बैंक ब्याज दरों में कटौती कर रहे हैं, भारतीय स्टेट बैंक, बैंक ऑफ बड़ोदा के बाद अब प्राइवेट सेक्टर के आईसीआईसीआई बैंक ने भी अपने ग्राहकों को एक जोरदार झटका दिया है.
नई दरें आज 19 अगस्त से लागू हो जाएंगी, आईसीआईसीआई बैंक ने 50 लाख रुपए से कम राशि पर आधा फीसदी ब्याज दर में कटौती कर दी है लेकिन 50 लाख रुपए से ऊपर की राशि पर पुराना ब्याज दर(4%) कायम रहेगा.
गौरतलब है कि 31 जुलाई को भारतीय स्टेट बैंक ने सेविंग्स अकाउंट पर मिलने वाले ब्याज दर में आधा फीसदी की कटौती की थी, जिसे देखते हुए अन्य बैंकों ने भी ब्याज दर में कटौती करना शुरू कर दिया जैसे कि एचडीएफसी, बैंक ऑफ बड़ौदा, पंजाब नेशनल बैंक और एक्सिस बैंक भी सेविंग्स अकाउंट पर मिलने वाले ब्याज दर में कटौती पहले ही कर चुके हैं.