Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • आज गोरखपुर के दौरे पर राहुल गांधी, मृतक बच्चों के परिजनों से करेंगे मुलाकात

आज गोरखपुर के दौरे पर राहुल गांधी, मृतक बच्चों के परिजनों से करेंगे मुलाकात

राहुल गांधी ने गोरखपुर प्रशासन से अपने लिए एंबुलेंस और डॉक्टर की टीम नहीं भेजने को कहा है. बता दें कि एसपीजी सुरक्षा घेरे में रहने वाले वीआईपी के साथ एक एंबुलेस हमेशा साथ रहती है.

Advertisement
  • August 19, 2017 2:57 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज शनिवार को गोरखपुर का दौरा करेंगे. राहुल गांधी बीआरडी मेडिकल कालेज में मौत का शिकार हुए बच्चों के परिजनों से मुलाकात करेंगे. वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी गोरखपुर पहुंच रहे हैं. वो अपने संसदीय क्षेत्र में ‘स्वच्छ उत्तर प्रदेश, स्वस्थ उत्तर प्रदेश अभियान’ का शुभारंभ करने  पहुंचेंगे.
 
राहुल गांधी ने गोरखपुर प्रशासन से अपने लिए एंबुलेंस और डॉक्टर की टीम नहीं भेजने को कहा है. बता दें कि एसपीजी सुरक्षा घेरे में रहने वाले वीआईपी के साथ एक एंबुलेस हमेशा साथ रहती है. अपने इस दौरे पर राहुल गांधी बीआरडी मेडिकल कॉलेज के इस वार्ड में भी जाएंगे जहां बच्चों की मौत हुई थी.
 
 
वहीं मुख्यमंत्री अपने एक दिवसीय गोरखपुर दौरे के दौरान ‘स्वच्छ उत्तर प्रदेश-स्वस्थ उत्तर प्रदेश अभियान’ का शुभारंभ करेंगे. यह अभियान 20 से 25 अगस्त तक हर जिले में चलाया जाएगा. मुख्यमंत्री इसकी शुरुआत अंधियारी बाग मोहल्ले से करेंगे. योगी गोरखपुर के बाढ़ और इंसेफेलाइटिस प्रभावित इलाकों का भी दौरा करेंगे.

Tags

Advertisement