Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • दिल्ली के पांच सितारा होटल में बॉस ने की महिला स्टाफ से ‘चीरहरण’ की कोशिश !

दिल्ली के पांच सितारा होटल में बॉस ने की महिला स्टाफ से ‘चीरहरण’ की कोशिश !

देश की राजधानी दिल्ली में हर घंटे रेप की वारदातें होती हैं. शाम को घर लौटना हो तो मनचले और फब्तियां रास्ते में इंतज़ार कर रही होती हैं और ये अकेले दिल्ली का हाल नहीं है. देश के दूसरे हिस्सों में भी जाइएगा तो कमोबेश यही हाल पाइएगा.

Advertisement
  • August 18, 2017 5:29 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली : देश की राजधानी दिल्ली में हर घंटे रेप की वारदातें होती हैं. शाम को घर लौटना हो तो मनचले और फब्तियां रास्ते में इंतज़ार कर रही होती हैं और ये अकेले दिल्ली का हाल नहीं है. देश के दूसरे हिस्सों में भी जाइएगा तो कमोबेश यही हाल पाइएगा. 
 
लड़कियों और महिलाओं के लिए खतरा सिर्फ सड़क पर अपरिचितों से नहीं है बल्कि दफ्तर में और जान-पहचान वालों से भी है और सड़क से भी ज्यादा है. दिल्ली के एक फाइव स्टार होटल में एक महिला कर्मचारी से छेडछाड़ और बदसलूकी हुई और ये हरकत की किसने. होटल के सिक्योरिटी ऑफिसर ने. यानि जिसपर सुरक्षा की जिम्मेदारी थी वही महिला की इज्जत तार-तार करना चाह रहा था. 
 
दिल्ली के एक फाइव स्टार होटल में महिला स्टाफ से बदसलूकी की ऐसी शर्मनाक तस्वीरें सामने आई हैं, जिससे महिलाओं की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं. महिलाएं सिर्फ घर के बाहर ही नहीं बल्कि उन जगहों पर भी महफूज नहीं हैं जहां वो हर रोज काम करने जाती हैं.
 
दिल्ली के फाइव स्टार होटल में महिला कर्मचारी का बॉस पल्लू पकड़ कर महिला को अपनी ओर खींचता है. ये सारी वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. महिला को अपनी ओर खींचने वाला ये दु:शासन फाइव स्टार होटल का सिक्योरिटी मैनेजर है और महिला होटल की गेस्ट रिलेशन में काम करने वाली स्टाफ.
 
जिस वक्त ये शैतान महिला की इज्जत पर हाथ डालने की हिमाकत कर रहा है, उस वक्त एक और शख्स यहां मौजूद है. ये भी होटल का ही स्टाफ है. जो इस बेहयाई के सामने बिल्कुल खामोश खड़ा है. सीसीटीवी में कैद ये तस्वीरें 29 जुलाई की हैं. ये वो तारीख थी जिस दिन 33 साल की इस महिला का बर्थडे था, लेकिन बर्थडे वाले दिन ही उसके बॉस ने बेशर्मी और बेहयाई की हदें पार कर दीं. उसे बर्थडे विश करने की बजाय उसकी इज्जत से खेलने की कोशिश की.

Tags

Advertisement