नई दिल्ली : देश की राजधानी दिल्ली में एक महिला कर्मचारी के साथ उसके ही साथी ने बुरी नीयत से छेड़छाड़ करना शुरू कर दिया और ये सब हुआ एक फाइव स्टार होटल में. डेढ़ मिनट के सीसीटीवी फुटेज ने हिन्दुस्तान को झकझोर कर रख दिया है.
घर से बाहर काम करने वाली लड़कियों और महिलाओं को अंदर से हिला देने वाली ऐसी खौफनाक तस्वीर सामने आई है जिसे देखकर हर किसी का दिल दहल जाएगा. वीडियो में साफ दिख रहा है कि टेबल के पास खड़ी महिला से कुर्सी पर बैठा उसका बॉस उससे बात कर रहा है. बात करते-करते अपनी कुर्सी समेत महिला के पास आने की कोशिश करता है. महिला डर कर पीछे हट जाती है. बॉस फिर कुर्सी को पीछे खिसका लेता है और पास आने को कहता है.
महिला फिर टेबल के पास बॉस के करीब पहुंचती है और फिर हाथ आगे बढ़ाकर पल्लू की ओर इशारा करता है. महिला जब तक कुछ समझ पाती तब तक तेजी से ये पल्लू को अपनी ओर खींचता है. पल्लू पकड़कर इतनी जोर से खींचता है कि महिला कुर्सी के उस ओर चली जाती है. बॉस उसे अपनी जंघा पर बिठाने की कोशिश करता है लेकिन किसी तरह अपने को बचाते हुए महिला फिर आकर टेबल के पास खड़ी हो जाती है.
इस बीच बॉस पास में खड़े दूसरे शख्स को बाहर जाने का इशारा करता है और वो शख्स दरवाजा खोलकर बाहर चला जाता है. फिर दोनों में बातें होने लगती हैं. तस्वीर में दिख रहा है कि बॉस महिला से आराम से बात कर रहा है. हाथ से इशारा करता है महिला भी आराम से बात करती हुई दिख रही है लेकिन दरअसल ऐसा है नहीं. महिला ने कैमरे के सामने बंद कमरे का घिनौना सच जब बताया तो सबके होश उड़ गए.
(वीडियो में देखें पूरा शो)