Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • यात्रीगढ़ ध्यान दें, दिल्‍ली-अम्‍बाला रेल सेक्शन पर ट्रैफिक ब्लॉक के चलते ये ट्रेनें होंगी रद्द

यात्रीगढ़ ध्यान दें, दिल्‍ली-अम्‍बाला रेल सेक्शन पर ट्रैफिक ब्लॉक के चलते ये ट्रेनें होंगी रद्द

उत्तर रेलवे के दिल्ली मंडल के दिल्ली-अंबाला रेल सेक्शन पर रानी झांसी रोड पर ग्रेड सेपरेटर के निर्माण के लिए 14 ट्रैफिक ब्लॉक किए जाएंगे, जिसके चलते रूट की कुछ रेल गाड़ियां प्रभावित रहेंगी जबकि कुछ रद्द भी रहेंगी

Advertisement
  • August 18, 2017 4:22 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली: उत्तर रेलवे के दिल्ली मंडल के दिल्ली-अंबाला रेल सेक्शन पर रानी झांसी रोड पर ग्रेड सेपरेटर के निर्माण के लिए 14 ट्रैफिक ब्लॉक किए जाएंगे, जिसके चलते रूट की कुछ रेल गाड़ियां प्रभावित रहेंगी जबकि कुछ रद्द भी रहेंगी. रेलवे ने प्रभावित और रद्द होने वाली  ट्रेनों की सूची जारी कर दी है. रेलवे ने उन ट्रेनों की सूची भी जारी की है जो आंशिक रूप में निरस्त रहेंगी. 
 
जिसमें दिनांक 20,22,25,27 और 29 तथा 01,03,05 और 8 सितंबर को चलने वाली गाड़ी संख्या 64466 पानीपत-नई दिल्‍ली पैसेंजर रद्द रहेगी. जबकि 21,23,26, 28 और 30 अगस्त के अलावा 02,04,06 और 9 सितंबर को चलने वाली रेलगाड़ी संख्या 64463 नई दिल्‍ली–कुरूक्षेत्र पैसेंजर रद्द रहेगी. इसके अलावा 21,23,26, 28 और 30 अगस्त तथा 02,04,06  और 9 सितंबर को चलने वाली रेलगाड़ी संख्या 51915/91916 दिल्‍ली जं0-फर्रूखनगर-दिल्‍ली जं0 पैसेंजर ट्रेन रद्द रहेगी. 
 
 
आंशिक रूप से निरस्‍त रहने वाली रेलगाडि़यां 
जबकि ट्रैफिक ब्लॉक के दौरान कुछ ट्रेने ऐसी हैं जो आंशिक रूप से निरस्त रहेंगी. जिसमें  20 अगस्त को गाड़ी संख्या 64113 खुर्जा-शकूरबस्‍ती ईएमयू की यात्रा नई दिल्‍ली स्‍टेशन पर समाप्‍त होगी. यह रेलगाड़ी नई दिल्‍ली-शकूरबस्‍ती के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी. जबकि 20 अगस्त को  रेलगाड़ी संख्‍या 64036 शकूरबस्‍ती-गाजियाबाद ईएमयू की यात्रा नई दिल्‍ली स्‍टेशन से प्रारम्‍भ होगी.
 
यह ट्रेन शकूरबस्‍ती-नई दिल्‍ली के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी. दिनांक 20,22,25,27 और 29 अगस्त तथा 01,03,05 और 08 सितंबर को चलने वाली रेलगाड़ी संख्‍या 64019 पलवल-शकूरबस्‍ती ईएमयू की यात्रा नई दिल्‍ली स्‍टेशन पर समाप्‍त होगी. यह रेलगाड़ी नई दिल्‍ली-शकूरबस्‍ती के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी.
 
 
दिनांक 21,23,26, 28 और 30 अगस्त तथा 02,04,06 और 09 सितंबर को चलने वाली रेलगाड़ी संख्‍या 64908 शकूरबस्‍ती-बल्‍लभगढ़ ईएमयू रेलगाड़ी की यात्रा नई दिल्‍ली स्‍टेशन से प्रारम्‍भ होगी. यह रेलगाड़ी शकूरबस्‍ती-नई दिल्‍ली के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी. 
  
देरी से चलाई जाने वाली रेलगाडि़यां 
दिनांक 20,22,25,27 और 29 अगस्त तथा 01,03,05 और 08 सितंबर को चलने वाली रेलगाड़ी संख्‍या 19610 हरिद्वार-अजमेर एक्‍सप्रेस को मार्ग में 120 मिनट रोककर चलाया जायेगा. जबकि 19, 21,24,26, 28 और 30 अगस्त तथा 02,04 और 07 सितंबर को चलने वाली रेलगाड़ी संख्‍या 15707 कटिहार-अमृतसर एक्‍सप्रेस को मार्ग में 20 मिनट रोककर चलाया जायेगा अथवा दिल्‍ली जं0 पर रोका जायेगा. रेलगाड़ी संख्‍या 12414 जम्‍मूतवी-अजमेर एक्‍सप्रेस 20,22,25,27 और 29 अगस्त और 01,03,05 तथा 08 सिंतबर को 20 मिनट रोककर चलाया जायेगा.
 
 
21,23,26, 28 और 30 अगस्त तथा 02,04,06 और 09 सितंबर को चलने वाली रेलगाड़ी संख्‍या 54413 दिल्‍ली जं0-रेवाड़ी पैसेंजर रेलगाड़ी को मार्ग में 20 मिनट देरी से चलेगी अथवा दिल्‍ली जंक्शन पर रोका जायेगा.  रेलगाड़ी संख्‍या 04410 श्री माता वैष्‍णों देवी कटड़ा-दिल्‍ली जं0 विशेष रेलगाड़ी को 20, 22, 27 और 29 अगस्त और 3 व 5 सितंबर को मार्ग में 50 मिनट देरी से चलेगी.

Tags

Advertisement