Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • BJP नेता की गौशाला में 13 दिन में 215 गायों की मौत, छुपाने के लिए दफनाई गईं मृत गायें

BJP नेता की गौशाला में 13 दिन में 215 गायों की मौत, छुपाने के लिए दफनाई गईं मृत गायें

छत्तीसगढ़ के दुर्ग में 215 गायों की मौत का मामला सामने आया है. ये गौशाला बीजेपी नेता हरीश वर्मा की है. हालांकि हरीश को गिरफ्तार कर लिया गया है. गौशाला में बीते 13 दिनो में 215 गायों की मौत होने की बात कही जा रही है. गौशाला के आस-पास मरी हुई गायों का ढेर लगा हुआ है.

Advertisement
  • August 18, 2017 1:54 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
दुर्ग: छत्तीसगढ़ के दुर्ग में 215 गायों की मौत का मामला सामने आया है. ये गौशाला बीजेपी नेता हरीश वर्मा की है. हालांकि हरीश को गिरफ्तार कर लिया गया है. गौशाला में बीते 13 दिनो में 215 गायों की मौत होने की बात कही जा रही है. गौशाला के आस-पास मरी हुई गायों का ढेर लगा हुआ है. बता दें कि गौशाला में लगभग पांच सौ से ज्यादा गौवंश हैं.
 
बताया जा रहा है कि गौशाला के व्यवस्थापकों ने इतनी बड़ी संख्या में गायों मौतों को छुपाने के लिए मृत गायों को दफना दिया. बीजेपी नेता की इस गौशाला में 220 गायों को रखने की क्षमता है लेकिन सरकारी अनुदान के चक्कर में 900 गाएं रखी गई हैं. क्षमता से अधिक गाएं होने से गौशाला में भारी अव्यवस्था है, खाने का भी संकट है. भूख और अव्यवस्था मौतों की वजह मानी जा रही है.
 
 
200 गायों की मौत के इस मामले का खुलासा होने पर एसडीएम ने जांच के लिए चार सदस्यीय टीम का गठन किया है. एसडीएम ने भी घटनास्थल का दौरा किया और कहा कि घटना की जांच के बाद ही जानवरों की मौत के कारणों का पता चलेगा. फिलहाल मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. 
 
 
कांग्रेस ने गायों की मौत को लेकर बीजेपी पर हमला बोला और आरोप लगाया कि बीजेपी केवल चुनावी लाभ के लिए गायों की बात करती है. जबकि गौशाला संचालक और बीजेपी नेता हरीश वर्मा ने कहा कि इस महीने की ज्यादा बारिश होने के कारण गौशाला की 90 फीट लंबी दीवार गिर गई थी. दिवार गिरने से गायों को चोट लगी थी. चोट लगने के कारण गायों की मौत हो गई.
 
 
वहीं दुर्ग के स्थानीय लोगों का कहना है कि गायों को गौशाला के पास ही दफनाया गया है. गौशाला के आसपास गायों के कंकाल भी मिले हैं. बीजेपी नेता पिछले सात सालों से गौशाला चला रहे हैं. मौजूद डॉक्टरों का कहना है कि गायों की मौत भूख और दवाइयों की कमी के कारण हुई है. फिलहाल 27 गायों का पोस्टमॉर्टम किया गया है साथ ही दफनाई गायों को निकाला जा रहा है.

Tags

Advertisement