नई दिल्ली: बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने 21 अगस्त को बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों और उपमुख्यमंत्रियों की बैठक बुलाई है. इस बैठक में शाह के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद रहेंगे. जहां केंद्र सरकार की योजनाओं की ग्राउंड रिपोर्ट पर चर्चा की जाएगी. यह बैठक 21 अगस्त को शाम 6 बजे बीजेपी मुख्यालय में बुलाई गई है.
इस मीटिंग में आने वाले विधानसभा चुनाव और 2019 के लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति पर विचार किया जाएगा. बीजेपी आने वाले चुनावों में कोई कोताही नहीं बरतना चाहती. साथ ही इस बैठक में केंद्र सरकार की योजनाओं की ग्राउंड रिपोर्ट पर भी चर्चा की जायेगी.
बीजेपी सूत्रों ने कहा कि पीएम मोदी इस बैठक में समाज के गरीब तबकों पर जोर देने के साथ उनके विकास के एजेंडा पर भी ध्यान देने की बात करेंगे. इस बैठक पीएम और पार्टी अध्यक्ष के साथ राजनाथ सिंह, सुषमा स्वराज, नितिन गडकरी, रामलाल के अलाव और भी केंद्र के मंत्री हिस्सा ले सकते हैं.
वहीं मध्य प्रदेश के तीन दिन के दौरे पर भोपाल पहुंचे बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने साफ कर दिया है कि अगले साल यानी 2018 में राज्य में होने वाला विधानसभा चुनाव मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा. शिवराज सिंह चौहान के कार्यकाल में पिछले दिनों व्यापम घोटाले की देशभर में चर्चा हुई थी. इस दौरान कांग्रेस पार्टी ने भी बीजेपी पर हमला बोलते हुए शिवराज सिंह चौहान से इस्तीफे की मांग की थी.