Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • 40 हजार कमाने वाले शख्स ने तेजस ट्रेन से चुराई 180 रुपये की हैंड शॉवर, वीडियो वायरल

40 हजार कमाने वाले शख्स ने तेजस ट्रेन से चुराई 180 रुपये की हैंड शॉवर, वीडियो वायरल

मुंबई : भारतीय रेलवे की पहली नई प्रीमियर क्लास ‘तेजस’ एक्सप्रेस के शुरू होने के बाद पहले सफर के दौरान ही हेडफोन चोरी होने की घटना सामने आई थी लेकिन हाल ही में एक सीसीटीवी फुटेज सामने आई है जिसमें रेलवे में काम करने वाले एक कर्मचारी तेजस में चोरी करता नजर आ रहा है. […]

Advertisement
  • August 18, 2017 9:16 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
मुंबई : भारतीय रेलवे की पहली नई प्रीमियर क्लास ‘तेजस’ एक्सप्रेस के शुरू होने के बाद पहले सफर के दौरान ही हेडफोन चोरी होने की घटना सामने आई थी लेकिन हाल ही में एक सीसीटीवी फुटेज सामने आई है जिसमें रेलवे में काम करने वाले एक कर्मचारी तेजस में चोरी करता नजर आ रहा है.
 
इस शख्स की पहचान मनोज भागेंगे के रूप में हुई जो रेलवे में एक शटिंग गार्ड के रूप में काम करता है. इस फुटेज में नजर आ रहा है कि कैसे ये शख्स शौचालय में खाली हाथ घुसता है और अंदर से नल चोरी कर अपने साथ ले जाता नजर आ रहा है. 
 
 
रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने 17 अगस्त को मनोज के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज किया है, ये मामला उस वक्त सामने आया जब तेजस एक्सप्रेस में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया. दो मिनट तक शोचालय में रहने के बाद वह अपने हाथ में एक पैकेट लेकर बाहर निकला. रेलवे स्टाफ के एक सदस्य ने हैंड शॉवर को 4 अगस्त को मध्य रेलवे के माजगांव यार्ड से बरामद कर लिया है. 
 
 
दिलचस्प बात तो ये देखने को मिली की चोरी करने वाले शख्स की सैलरी 40000 रुपए प्रति माह है और चोरी हुए हैंड शॉवर का मूल्य 180 रुपए होने का अनुमान लगाया जा रहा है. 2 अगस्त की रात मनोज मजगांव और छत्रपति शिवाजी टर्मिनस के बीच तेजस एक्सप्रेस में ड्यूटी पर था. रेलवे संपत्ति (अवैध पोज़ेशन) अधिनियम 1966 की धारा 3 (ए) के तहत मामला दर्ज किया गया है.

Tags

Advertisement