नई दिल्ली. जापान के प्रधानमंत्री शिंजो अबे अगले महीने सितंबर में तीन दिन के भारत दौरे पर होंगे. जापानी मीडिया ने इस बात की पुष्टि की है कि 13 से 15 सितंबर तक शिंजो अबे भारत में होंगे और यहां बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट समारोह में हिस्सा लेंगे.
जापान के प्रधानमंत्री शिंजो अबे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अहमदाबाद से मुंबई के बीच चलने वाली देश की पहली बुलेट परियोजना का शिलान्यास करेंगे.
बता दें कि अहमदाबाद से मुंबई के बीच चलने वाली देश की पहली बुलेट परियोजना 97,636 करोड़ की है, जिसका भूमि पूजन जापानी पीएम शिंजो अबे करेंगे.
बताया जा रहा है कि इस दौरे में मोदी और शिंजो के बीच द्विपक्षीय वार्ता भी होगी. इसके अलावा दोनों नेता दो जापानी इंडस्ट्रियल पार्क्स के लॉन्च में भी शामिल होंगे. साथ ही साबरमती रिवरफ्रंट पर आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय बुद्धिस्ट फेस्टिवल के उद्घाटन समारोह में भी हिस्सा लेंगे.
जापानी पीएम के इस दौरे को काफी अहम माना जा रहा है. उम्मीद की जा रही है कि भारत के दूसरे रेलवे स्टेशन सिस्टम के लिए भी शिंकानसेन तकनीक के इस्तेमाल को मंजूरी दी जाएगी. मोदी जब नवंबर में जापान गये थे तो उन्होंने इसी तकनीक पर चलने वाली ट्रेन का सफर किया था.
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री बनने के बाद पीएम मोदी चौथी विदेश यात्रा जापान ही थी. पीएम ने वहां बनारस को क्योटो जैसा बनाने की बात कही थी. इसके अलावा 2014 के लोकसभा चुनावों के दौरान पीएम मोदी ने वादा भी किया था कि वो बनारस का कायाकल्प कर देंगे.
इसी परियोजना के मद्देनजर वाराणसी के मेयर, कमिश्नर, जिलाधिकारी, नगर आयुक्त के भारत सरकार के मुख्य सचिव ने क्योटो का दौरा भी किया था.
बता दें कि दोनों देशों के लिए शिंजो का ये दौरा इसलिए अहम हो गया है क्योंकि दौरे से पहले ही जापान ने डोकलाम मामले पर भारत का साथ दे दिया है. जापान ने कहा कि कि भारत को मौजूदा स्थिति से हटने की कोई जरूरत नहीं है.