Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • दिल्ली : 5 स्टार होटल के मैनेजर ने महिला सहकर्मी के साथ की छेड़छाड़, आरोपी गिरफ्तार

दिल्ली : 5 स्टार होटल के मैनेजर ने महिला सहकर्मी के साथ की छेड़छाड़, आरोपी गिरफ्तार

महिलाओं के साथ छेड़छाड़ के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं, सड़क हो या फिर ऑफिस महिलाएं खुद को कहीं भी सुरक्षित महसूस नहीं करती हैं. दिल्ली के एक पांच सितारा होटल के सीसीटीवी में एक सनसनीखेज फुटेज कैद हुई.

Advertisement
  • August 18, 2017 4:41 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली : महिलाओं के साथ छेड़छाड़ के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं, सड़क हो या फिर ऑफिस महिलाएं खुद को कहीं भी सुरक्षित महसूस नहीं करती हैं. दिल्ली के एक पांच सितारा होटल के सीसीटीवी में एक सनसनीखेज फुटेज कैद हुई. मीडिया में खबर आने के बाद आरोपी विजय दहिया को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
 
ये घटना दिल्ली के एयरोसिटी इलाके की है. सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहा है कि होटल का सिक्योरिटी मैनेजर पवन दहिया ने होटल के गेस्ट रिलेशन में काम करने वाली सहकर्मी की साड़ी का पल्लू खींचकर निर्वस्त्र करने की कोशिश कर उसके साथ छेड़खानी कर रहा है. जिस वक्त ये घटना हुई उस वक्त पवन दहिया का एक करीबी कर्मचारी भी कमरे में मौजूद था. बाद में उसने उसे बाहर निकाल दिया.
 
33 साल की पीड़ित महिला के मुताबिक वह एरोसिटी के होटल प्राइड प्लाजा में पिछले 2 साल से काम कर रही है, उसने आगे बताते हुए कहा कि पिछले कई महीनों से होटल का सिक्योरिटी मैनेजर पवन उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाब बना रहा था. 29 जुलाई को जब उसका बर्थडे था तो पवन ने उसे अपने रूम में बुलाया और उसका पल्लू खींचने लगा.
 
 
महिला के मुताबिक उस वक्त पवन कह रहा था कि होटल में एक रूम में आज उसे उसके साथ ही रहना है, साथ ही क्रेडिट कार्ड निकाल कर मनपसंद गिफ्ट दिलवाने की बात भी कही. इसी बीच पवन के कमरे में होटल का एक और कर्मचारी आ गया और फिर पीड़ित मौका पाकर कमरे से भाग निकली. महिला के मुताबिक उस दिन उसकी शिफ्ट 2 बजे तक थी ,जब वो घर जाने के लिए बाहर निकली तो पवन ने एरोसिटी मेट्रो स्टेशन तक उसे 2 बार कार में भी बिठाने की कोशिश की.
 
महिला ने मेट्रो स्टेशन से ही अपने एचआर डिपार्टमेंट को फोन किया लेकिन आरोपी के खिलाफ कोई करवाई नहीं हुई, महिला का कहना है कि उसके बाद उसने पूरी आपबीती उसने अपने पति को बताई ,पति के कहने पर उसने 1 अगस्त को दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट थाने में मैनेजर के खिलाफ केस दर्ज कराया. हैरानी वाली बात है कि मैनेजर के खिलाफ तो कोई खास करवाई नहीं हुई लेकिन महिला को गुरुवार यानि 17 अगस्त को होटल से अचानक टर्मिनेट कर दिया गया. उस लड़के को भी टर्मिनेट कर दिया गया जिसने वारदात का सीसीटीवी निकाल कर पीड़ित महिला को दिया था.

Tags

Advertisement