नई दिल्ली: देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अपने पहले दौरे पर 21 अगस्त को लेह-लद्दाख पहुंचेंगे. राष्ट्रपति अपने इस एक दिवसीय दौरे पर लद्दाख आर्मी कैंप का दौरा भी करेंगे. बता दें कि राष्ट्रपति बनने के बाद ये उनका पहला दौरा होगा.
इस दौरान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सैनिकों को संबोधित भी करेंगे. राष्ट्रपित सुबह लेह पहुंचेंगे और शाम को वहां से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे. सबसे अहम बात ये है कि राष्ट्रपति का ये दौरा उस समय है जब भारत और चीन के बीच डोकलाम में तनातनी की स्थिति बनी हुई है. बता दें कि इससे पहले साल 2010 में तत्कालीन राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल ने लेह का दौरा किया था.
बता दें कि पिछले महीने ही रामनाथ कोविंद ने राष्ट्रपति चुनाव में जीत हासिल की है. जिसके बाद 25 जुलाई को रामनाथ कोविंद ने भारत के 14वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ग्रहण की. राष्ट्रपित चुनाव में रामनाथ कोविंद को 66 फीसदी वोट मिले थे जबकि यूपीए की उम्मीदवार मीरा कुमार को सिर्फ 34 फीसदी वोट मिले थे.