Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • जयललिता के मौत की न्यायिक जांच का फैसला, अम्मा का घर बनेगा मेमोरियल

जयललिता के मौत की न्यायिक जांच का फैसला, अम्मा का घर बनेगा मेमोरियल

तमिलनाडु की पूर्व सीएम जयललिता की मौत की न्यायिक जांच होगी. राज्य के मुख्यमंत्री इ पलानीसामी ने आज मीडिया से बता करते हुए कहा कि जयललिता की मौत को लेकर बहुत सारे लोगों में संदेह है इसलिए इस मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं

Advertisement
  • August 17, 2017 12:43 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
चेन्नई: तमिलनाडु की पूर्व सीएम जयललिता की मौत की न्यायिक जांच होगी. राज्य के मुख्यमंत्री इ पलानीसामी ने आज मीडिया से बता करते हुए कहा कि जयललिता की मौत को लेकर बहुत सारे लोगों में संदेह है इसलिए इस मामले की न्यायिक जांच के आदेश दिए गए हैं.
 
सीएम ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री की मौत की जांच के लिए रिटायर्ड जज की अगुवाई में कमीशन का गठन किया गया है. जो जल्द ही मामले की जांच कर रिपोर्ट देगी. इसके साथ-साथ सीएम पलानीसामी ने बताया कि जयललिता के चेन्नई स्थित आवास पोएस गार्डेन को मेमोरियल में तब्दील किया जाएगा.
 
 
बता दें कि पिछले साल 5 दिसंबर को चेन्नई के अपोलो अस्पताल में जयललिता की मौत हो गई थी. जिसके बाद से कुछ लोगों ने उनकी मौत पर सवाल उठाया था और जांच की मांग की थी. जयललिता की मौत के बाद अपोलो अस्पताल के डॉक्टरों ने कहा था कि उनकी मौत विभिन्न अंगों के काम करना बंद करने से हुई है. डॉक्टरों ने जयललित को बहुत ज्यादा डायबिटिज होने की बात भी कही थी.
 
 
इसके कारण उनका श्वसन तंत्र फेल हो गया और अन्य अंगों ने काम करना बंद कर दिया. जयललिता की मौत की जांच की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में भी याचिका दायर की गई थी. जिसमें कहा गया था कि उनकी मौत रहस्यमयी परिस्थितियों में हुई थी. 

Tags

Advertisement