Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • 2019 के लिए अमित शाह ने बनाया BJP का ‘मास्टरप्लान’, 360+ सीटें जीतने का लक्ष्य

2019 के लिए अमित शाह ने बनाया BJP का ‘मास्टरप्लान’, 360+ सीटें जीतने का लक्ष्य

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने दो साल पहले से लोकसभा चुनावों की तैयारी शुरू कर दी है. गुरुवार को केंद्रीय मत्रियों के साथ बैठक के बाद बीजेपी अध्यक्ष ने 2019 के लिए 360 प्लस सीटों का लक्ष्य रखा है.

Advertisement
  • August 17, 2017 12:11 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली: बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने दो साल पहले से लोकसभा चुनावों की तैयारी शुरू कर दी है. गुरुवार को केंद्रीय मत्रियों के साथ बैठक के बाद बीजेपी अध्यक्ष ने 2019 के लिए 360 प्लस सीटों का लक्ष्य रखा है. 
 
मिशन 360 प्लस के तहत बीजेपी की उन 150 सीटों पर खास नजर होगी जो वो 2014 लोकसभा चुनावों में नजदीकी अंतर से हार गई थी या दूसरे नंबर पर छूट गई थी. बीजेपी ने खास तौर पर उन राज्यों में अपना जनाधार बढ़ाने की योजना बनाई है जहां 2014 के लोकसभा चुनावों में वो कमजोर रह गई थी. पार्टी का तमिलनाडू, केरल और पश्चिम बंगाल पर खास फोकस होगा. 
 
 
2014 के आम चुनाव में बीजेपी 428 सीटों पर लड़ी थी जिसमें 282 सीटें जीती. वहीं एनडीए को कुल 543 में 336 सीटें मिली थीं. वोट शेयर की बात करें तो बीजेपी को देश भर में 31 फीसदी वोट मिले थे लेकिन जिन 428 सीटों पर वो लड़ी थी वहां उनसका वोट शेयर 51.93 परसेंट था. मतलब इन 428 सीटों पर उसे औसतन हर 100 में 52 वोटर ने वोट दिया.
 
इस बार बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह 360 सीटों का लक्ष्य सिर्फ बीजेपी के लिए लेकर चल रहे हैं. इस मिशन में पार्टी का फोकस उन 150 सीटों पर है जहां वो मामूली अंतर से हार गई थी या दूसरे नंबर पर रही थी. शाह ने पार्टी के मंत्रियों और बड़े नेताओं को इन सीटों पर फोकस करने कहा है ताकि पार्टी का अकेले 360 प्लस का मिशन पूरा हो सके.

पढ़ें- देखिए ‘शाहनामा’ में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह का 3 साल का सफर

Tags

Advertisement