Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • किरण खेर बोलीं, रात में मर्दों को घर में बंद रखो सारी समस्याएं खुद ठीक हो जाएंगी

किरण खेर बोलीं, रात में मर्दों को घर में बंद रखो सारी समस्याएं खुद ठीक हो जाएंगी

सिटी ब्यूटीफुल चंडीगढ़ अब धीरे धीरे क्राइम सिटी बनती जा रही है. हाई प्रोफ़ाइल छेड़खानी के मामले के बाद लगातार छेड़छाड़ और रेप की घटनाये सामने आ रही है. महिलाओ की सुरक्षा के ऊपर भी सवालिया निशान लग गया है.

Advertisement
  • August 17, 2017 12:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
चंडीगढ़: सिटी ब्यूटीफुल चंडीगढ़ अब धीरे धीरे क्राइम सिटी बनती जा रही है. हाई प्रोफ़ाइल छेड़खानी के मामले के बाद लगातार छेड़छाड़ और रेप की घटनाये सामने आ रही है. महिलाओ की सुरक्षा के ऊपर भी सवालिया निशान लग गया है. लगातार पुलिस और प्रशासन की कारगुजारी के ऊपर सवालिया निशान लग रहा है. लेकिन सांसद किरण पुलिस और प्रशासन का बचाव ही करती नजर आ रही है.
 
इस मामले पर सांसद किरण खेर ने अजीबो-गरीब बयान दिया है. उन्होंने कहा की ये सारी समस्या आदमियों के कारण है. उनके माइंडसेट की प्रॉब्लम है. मर्दो को रात को घर से बाहर न निकलने दे उन्हें घर में बंद रखे तो कोई समस्या नहीं आएगी. वहीं उन्होंने कहा की शहर के सभी सीसीटीवी काम कर रहे है. प्रशासन बिलकुल ठीक से काम कर रहा है. 
 
 
बता दें कि दो दिन पहले स्वतंत्रता दिवस के मौके पर एक 12 साल की मासूम हैवानियत का शिकार हो गई और वो भी सुबह 11 बजे. लड़की स्वतंत्रता दिवस मनाकर अपने घर लौट रही थी. वहीं आज अपने ही मामा की दरंदगी का शिकार हुई 10 साल की बच्ची की भी डिलीवरी हुई. किरण खेर गुरुवार के सेक्टर 49 में बनी नई सिविल डिस्पेंसरी का उद्घाटन करने पहुंची थी. 
 
 
पुलिस का कहना है कि आरोपी करीब 40 साल का है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक स्वतंत्रता दिवस मनाकर छात्रा अपने घर लौट रही थी, जल्दी घर पहुंचने के लिए उसने एक शॉर्टकट ले लिया. ये शॉर्टकट चिल्ड्रंस पार्क के पास से होकर जाता था. पार्क के पास 40 साल के एक व्यक्ति ने छात्रा का रेप कर दिया. बता दें कि जिस जगह छात्रा का रेप हुआ वह सूनसान जंगल का इलाका है.

Tags

Advertisement