Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • जम्मू-कश्मीर: बांदीपुरा के पास गुरेज सेक्टर में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया, मुठभेड़ जारी

जम्मू-कश्मीर: बांदीपुरा के पास गुरेज सेक्टर में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया, मुठभेड़ जारी

जम्मू-कश्मीर के बांदीपुरा के गुरेज सेक्टर में सेना और आतंकियों की बीच जारी मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया है. बता दें कि गुरेज सेक्टर के भीम नालाह इलाके में डैम के नजदीक सेना और आतंकियों में मुठभेड़ जारी है.

Advertisement
  • August 17, 2017 11:52 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर के बांदीपुरा के गुरेज सेक्टर में सेना और आतंकियों की बीच जारी मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया है. बता दें कि गुरेज सेक्टर के भीम नालाह इलाके में डैम के नजदीक सेना और आतंकियों में मुठभेड़ जारी है.  
 
आज यानी कि सुबह 17 अगस्त को बंदीपोरा जिले के गुरेज इलाके में भीम नाल्ला के निकट सुरक्षा बलों ने कुछ संदिग्ध गतिविधियां देखीं. जिसके बाद सेना ने मोर्चा खोल दिया और पूरे इलाके में तलाशी अभियान चालाया. 
 
सेना के इस तलाशी अभियान के दौरान ही गोलीबारी शुरू हो गई है और अभी भी इस इलाके में सुबह से ही दोनों ओर से गोलीबारी जारी है. बताया जा रहा है कि सेना ने आतंकवादियों के एक समूह को घेर लिया है, जो छिपकर बैठे थे. 
 
बता दें कि इससे पहले रविवार को शोपिया जिलें में 24 घंटे तक चले मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिद्दिन के कमांडर यासीन इत्तू और दो अन्य आतंकवादियों सहित को मार गिराया गया था. 
 
इसके अलावा, बुधवार को जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने लश्कर के एक और कमांडर अयूब लहरी को एनकाउंटर में मार गिराया था. 

Tags

Advertisement