Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • उन्‍नाव : सपा नेताओं की पिटाई के विरोध में औरैया जा रहे पूर्व सीएम अखिलेश यादव गिरफ्तार

उन्‍नाव : सपा नेताओं की पिटाई के विरोध में औरैया जा रहे पूर्व सीएम अखिलेश यादव गिरफ्तार

अखिलेश यादव के साथ करीब 35 गाडिय़ों में सवार समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं को अपने सुरक्षा घेरे में लेकर पुलिस कुंवर वीरेंद्र सिंह कृषि विज्ञान धौरा, हसनगंज के गेस्ट हाउस में ले गई.

Advertisement
  • August 17, 2017 8:41 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
लखनऊ : उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को उन्नाव में गिरफ्तार किया गया है. बताया जा रहा है कि वो सपा नेता की पिटाई मामले में विरोध करने औरेया जा रहे थे. उसी दौरान आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर उन्नाव के पास उन्हें गिरफ्तार किया गया. 
 
बताया जा रहा है कि अखिलेश यादव के साथ करीब 35 गाडिय़ों में सवार समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं को अपने सुरक्षा घेरे में लेकर पुलिस कुंवर वीरेंद्र सिंह कृषि विज्ञान धौरा, हसनगंज के गेस्ट हाउस में ले गई. वहां पूर्व मुख्यमंत्री के साथ बाकी सपा नेताओं के रखने के लिए अस्थाई जेल बनाई गई है.
 
 
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अखिलेश औरया में समाजवादी पार्टी (सपा) के पूर्व विधायक प्रदीप यादव और सपा कार्यकर्ता की पिटाई का विरोध करने जा रहे थे.  
 
बुधवार को जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव के नामांकन के दौरान पुलिस और सपा समर्थकों के बीच तीखी झड़प हो गई थी. बीजेपी के गरौठा विधायक की गाड़ी के मुख्यालय में घुसने को लेकर बवाल हुआ. अखिलेश यादव का आरोप है कि यूपी पुलिस ने मीडिया के कैमरे बंद करवाकर सपा कार्यकर्ताओं की बेरहमी से पिटाई की.  
 
 
 

Tags

Advertisement