रात में ठहरने के लिए सर्किट हाउस नहीं मिलने पर धरने पर बैठे तेजस्वी यादव

बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव रात में ठहरने के लिए सर्किट हाउस नहीं मिलने पर भागलपुर स्टेशन परिसर के बाहर धरने पर बैठ गए. .

Advertisement
रात में ठहरने के लिए सर्किट हाउस नहीं मिलने पर धरने पर बैठे तेजस्वी यादव

Admin

  • August 17, 2017 7:32 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
भागलपुर : बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव रात में ठहरने के लिए सर्किट हाउस नहीं मिलने पर भागलपुर स्टेशन परिसर के बाहर धरने पर बैठ गए. सृजन घोटाले के विरोध में प्रशासन ने तेजस्वी यादव की सभा को इजाजत नहीं दी थी बल्कि धारा 144 लागू लगा दी थी. जिसके विरोध में तेजस्वी स्टेशन के बाहर ही धरने पर बैठे रहे. 
 
प्रशासन ने तेजस्वी यादव का धरना समाप्त कराया और उन्हें एक होटल में पहुंचा दिया. रात 3 बजकर 20 मिनट पर ये धरना खत्म हुआ. इसके बाद उन्होंने लगातार ट्वीट करके नीतीश कुमार पर निशाना साधा.
 
धरने पर बैठे हुए उपमुख्यमंत्री अपने कार्यकर्ताओं के साथ नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा.  तेजस्वी ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हमारी लोकप्रियता को देख घबरा गए हैं, इस वजह से उन्हें रैली की अनुमति नहीं दी जा रही है. मौके पर पहुंचे जिले के एसएसपी मनोज कुमार ने आग्रह करते हुए उनके धरने को समाप्त कराया जिसके बाद तेजस्वी कार्यकर्ताओं के साथ सभी होटल चले गए. 
 
वहीं इस मामले में भागलपुर पुलिस का कहना हैं कि विशहरी पूजा के कारण पुलिस बल की तैनाती होने से वे आज सुरक्षा देने में असमर्थ हैं इसलिए धारा 144 लागू को गई.  

Tags

Advertisement