नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस उस वक्त सकते में आ गई जब उन्हें किसी ने फोन पर दिल्ली हाई कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दे डाली. ये सूचना मिलने के बाद ही दिल्ली पुलिस तुरंत एक्शन में आ गई.
फिलहाल दिल्ली हाई कोर्ट परिसर हाई अलर्ट पर है. SWAT टीम, बम स्क्वाड और फायर ब्रिगेड की टीमें कोर्ट पहुंच गई हैं और परिसर में चेकिंग की जा रही है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल्ली पुलिस को करीब 11 बजे एक कॉल आया था जिसमें एक शख्स ने बताया कि हाई कोर्ट में बम रखा गया है. जिसके बाद पुलिस तुरंत कार्रवाई में जुट गई.