Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • हिमाचल, उत्तराखंड, अरुणाचल में भी लद्दाख जैसी नापाक हरकत कर सकता है चीन

हिमाचल, उत्तराखंड, अरुणाचल में भी लद्दाख जैसी नापाक हरकत कर सकता है चीन

डोकलाम और लद्दाख जैसे मामलों के बाद भारत और चीन के बीच तनाव लगातार बढ़ता ही जा रहा है. लद्दाख की पैंगॉन्ग झील में चीनी सेना की ओर से घुसपैठ की कोशिशें होने के बाद अब भारत की खुफिया एजेंसियों ने अनुमान लगाया है कि भारत के अन्य इलाकों में भी चीन घुसपैठ की कोशिश कर सकता है.

Advertisement
  • August 17, 2017 6:51 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली : डोकलाम और लद्दाख जैसे मामलों के बाद भारत और चीन के बीच तनाव लगातार बढ़ता ही जा रहा है. लद्दाख की पैंगॉन्ग झील में चीनी सेना की ओर से घुसपैठ की कोशिशें होने के बाद अब भारत की खुफिया एजेंसियों ने अनुमान लगाया है कि भारत के अन्य इलाकों में भी चीन घुसपैठ की कोशिश कर सकता है.
 
खुफिया एजेंसियों का कहना है कि लद्दाख के बाद अब चीन हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश की सीमाओं में घुसपैठ की कोशिश कर सकता है. हिमाचल और उत्तराखंड सेक्टर मे लिपुलेख ला और बारहोती इलाकों में चीन की नजर है. भारतीय खुफिया एजेंसियों का कहना है कि चीन का मकसद भारत के साथ युद्ध करना नहीं है बल्कि उनका मकसद अन्य मोर्चों पर तनाव पैदा करना है.
 
रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय सेना को चौकन्ने रहने का आदेश दिया गया है, क्योंकि सीमा पार से चीन कभी भी घुसपैठ कर सकता है. इसके साथ ही सरकार ने सुरक्षा एजेंसियों को भी अलर्ट रहने को और स्थिति को गंभीरता से लेते हुए धैर्य के साथ काम करने का आदेश दिया है.
 
बता दें कि मंगलवार को लद्दाख के पैंगॉन्ग झील के उत्तरी किनारे पर चीनी सेना ने घुसपैठ करने की कोशिश की थी. हालांकि भारतीय सैनिकों ने चीनी सेना को उनके इरादों में कामयाब नहीं होने दिया और उन्हें वापस खदेड़ दिया था. भारतीय जवानों ने ना केवल चीन की घुसपैठ की कोशिश को नाकामयाब किया बल्कि उन्हें जोरदार शिकस्त देते हुए वापस खदेड़ दिया.
 
चीन ने मंगलवार के दिन उस वक्त घुसपैठ की कोशिश की थी जिस वक्त पूरा भारत आजादी के जश्न में डूबा हुआ था. चीन ने मंगलवार की सुबह करीब 7.30 बजे के आसपास घुसपैठ करने की कोशिश की. यह घुसपैठ 135 किलोमीटर लंबी झील के फिंगर 6 पार्ट पर हुई. इस झील का एक तिहाई हिस्सा भारत के नियंत्रण में है तो वहीं बाकी का हिस्सा चीन के कंट्रोल में है. बता दें कि दोनों ओर से पत्थरबाजी भी हुई थी.
 

Tags

Advertisement