17 विपक्षी पार्टियों के साथ आज ‘शक्ति प्रदर्शन’ करेंगे शरद यादव

इस सम्मेलन में कांग्रेस, सपा, बसपा समेत लेफ्ट पार्टी के शामिल होने की उम्मीद है. बता दें कि नीतीश कुमार के महागठबंधन तोड़ने और बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाने पर शरद यादव ने इस फैसले पर नाराजगी जताई थी.

Advertisement
17 विपक्षी पार्टियों के साथ आज ‘शक्ति प्रदर्शन’ करेंगे शरद यादव

Admin

  • August 17, 2017 4:17 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली : जेडीयू के वरिष्ठ नेता शरद यादव आज (गुरुवार) नीतीश कुमार के फैसले के खिलाफ दिल्ली में शक्ति प्रदर्शन करेंगे. यादव ने बताया कि विपक्ष देशभर में ‘साझा विरासत बचाओ’ सम्मेलन आयोजित करेगा, जिसकी शुरुआत गुरुवार को दिल्ली से होगी. 
 
इस सम्मेलन में कांग्रेस, सपा, बसपा समेत लेफ्ट पार्टी के शामिल होने की उम्मीद है. बता दें कि नीतीश कुमार के महागठबंधन तोड़ने और बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाने पर शरद यादव ने इस फैसले पर नाराजगी जताई थी. 
 
बुधवार को यादव ने बताया कि बैठक में कांग्रेस, वाम, सपा, तृणमूल कांग्रेस, बसपा और राकांपा सहित कई विपक्षी दलों के प्रतिनिधि शामिल होंगे. उनके इस आयोजन को जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार के बीजेपी के साथ गठबंधन करने के फैसले के खिलाफ शक्ति प्रदर्शन के तौर पर देखा जा रहा है.
 
 
साझा विरासत के संविधान की आत्मा होने की बात पर जोर देते हुए शरद यादव ने कहा कि ऐसी बैठकों का आयोजन देश भर में किया जायेगा. उन्होंने कहा कि साझा विरासत बचाओ सम्मेलन किसी के खिलाफ नहीं बल्कि देशहित में है. यह देश के 125 करोड़ लोगों के हित में है. 

Tags

Advertisement