Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • बिहार में बस्ती-बस्ती बाढ़ का तांडव, UP में पानी के प्रलय से महाविनाश

बिहार में बस्ती-बस्ती बाढ़ का तांडव, UP में पानी के प्रलय से महाविनाश

उत्तर प्रदेश और बिहार में पानी की वजह से प्रलय आ चुका है. दोनों ही राज्यों में बाढ़ ने तांडव मचा रखा है. जिसमें बिहार की हालत तो बहुत ही खराब हो चुकी है.

Advertisement
  • August 17, 2017 3:45 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश और बिहार में पानी की वजह से प्रलय आ चुका है. दोनों ही राज्यों में बाढ़ ने तांडव मचा रखा है. जिसमें बिहार की हालत तो बहुत ही खराब हो चुकी है.
 
दोनों ही सूबों में सब कुछ सैलाब में समाता जा रहा है. इंसानों के सिर पर छत नहीं है और लाखों लोग दाने-दाने के लिए मोहताज़ हैं. जिन सड़कों पर बड़ी-बड़ी गाड़ियां दौड़ती हैं उन्हीं के किनारे लोग दिनरात काटने को मजबूर हैं. सबसे ज्यादा दिक्कत बच्चों को हो रही है, जो रह-रहकर भूख से बिलख रहे हैं.
 
बिहार में कोसी का कहर है. यहां सिर्फ और सिर्फ शोक की लहर है. चारों तरफ दर्द का दरिया बह रहा है. इंसानों की आंखों से आंसुओं का सैलाब उमड़ रहा है.
 
कोसी, कमला-बलान और महानंदा के साथ कई छोटी नदियों ने तांडव मचा रखा है. घर-बार, खेत-खलिहान, चूल्हा-चौका सब बाढ़ में समा रहे हैं. धान की हजारों एकड़ फसल तबाह हो चुकी है. घरों में रखे अनाज भी डूब चुके हैं. कल की तो छोड़िए आज क्या खाएं, इसकी फिक्र इंसानों को खाए जा रही है.
 
(वीडियो में देखें पूरा शो)

Tags

Advertisement