कपिल मिश्रा ने RJ मलिश्का जैसा वीडियो बनाकर कहा, AK तुझे खुद पर भरोसा नहीं क्या
आज सीएम अरविंद केजरीवाल का जन्मदिन है. ऐसे मौके पर केजरीवाल के दोस्त हो या दुश्मन सबने अपने अंदाज में केजरीवाद को शुभकामनाएं दी हैं. लेकिन सबसे खास अंदाज में केजरीवाद को बर्थ डे की शुभकामनाएं दी है 'आप' के बागी नेता कपिल मिश्रा ने.
August 16, 2017 2:25 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली: आज सीएम अरविंद केजरीवाल का जन्मदिन है. ऐसे मौके पर केजरीवाल के दोस्त हो या दुश्मन सबने अपने अंदाज में केजरीवाद को शुभकामनाएं दी हैं. लेकिन सबसे खास अंदाज में केजरीवाद को बर्थ डे की शुभकामनाएं दी है ‘आप’ के बागी नेता कपिल मिश्रा ने.
कपिल मिश्रा ने ट्विटर पर लिखा कि वह AK को बर्थडे सप्राइज देंगे. इसके बाद उन्होंने फेसबुक और ट्विटर पर केजरीवाल के लिए एक गाना पोस्ट किया. गाने में कपिल मिश्रा के साथ काफी सारे लोग भी हैं. कपिल मिश्रा पसीनों में पूरे भीगे हुए हैं. गाना उनकी ही आवाज में है. 2.36 मिनट के गाने के लोग कुछ यूं हैं –
विधान सभा से रहता तू गोल-गोल, मुंह में जमी है क्या फेवीकॉल, घोटालों पे मुंह अपना खोल-खोल, AK तुझे खुद पर भरोसा नहीं क्या ? पढ़ते थे हम है सूरज गोल, टीचर ने बोला धरती गोल, तुमने दिखाया करके चंदा गोल, SCAM सुनते ही तेरा साडू गोल, सारी दिल्ली जानती है सतेंद्र चोर, बेनामी खाके मांगे मोर, क्या है तेरी मजबूरी कुछ तो बोल, दुनिया के मुद्दों पर बड़े बोल, अपने घोटालों पर कुछ तो बोल, दिल्ली करेगी तेरी कुर्सी गोल.
बता दें कि कपिल मिश्रा अरविंद केजरीवाल पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाकर अलग हुए थे. कपिल ने केजरीवाल पर आरोप लगाया था कि उन्होंने सत्येंद्र जैन से दो करोड़ रुपए की घूस ली थी.
ये सब से एक बात तो साफ है कि आजकल वजह जो भी है हर बात का जवाब देने के लिए लोग मिलश्का स्टाइल अपन रहे हैं. बता दें कि मलिष्का ने अपनी रेडियो टीम के साथ मराठी भाषा में एक गाना रिलीज किया था. इस ऑनलाइन वीडियो में एक गीत- ‘मुंबई तुला बीएमसी वर भरोसा नाय का (मुंबई … तुझे बीएमसी पर विश्वास नहीं है क्या)’ के द्वारा मुंबई महानगरपालिका पर कटाक्ष किया था.
गाना सामने आने के बाद से ही मलिष्का BMC और शिवसेना के निशाने पर आ गई थीं. जिसके बाद बीएमसी आधिकारियों ने दावा किया कि मलिष्का के घर से डेंगू फैलाने वाले मच्छरों का लार्वा मिला था. जिस पर बीएमसी ने कार्रवाई करते हुए मलिष्का के खिलाफ 500 करोड़ का नोटिस भेजा है.