Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • मकान खरीदारों को मिला जेटली का साथ, कहा- जिन्होंने पैसा लगाया उन्हें घर मिलना चाहिए

मकान खरीदारों को मिला जेटली का साथ, कहा- जिन्होंने पैसा लगाया उन्हें घर मिलना चाहिए

कई बिल्डरों के दिवालिया होने से घर खरीदारों के सपने अधड़ में लटके पड़े हैं. बिल्डरों के कारण घर खरीदारों के सपने को चकनाचूर होने से बचाने और इस समस्या का हल निकानले के लिए सरकार अब पहल करती दिख रही है. वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आश्वस्त किया है कि घर खरीदने वालों के हितों की रक्षा होगी.

Advertisement
  • August 16, 2017 10:52 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली. कई बिल्डरों के दिवालिया होने से घर खरीदारों के सपने अधड़ में लटके पड़े हैं. बिल्डरों के कारण घर खरीदारों के सपने को चकनाचूर होने से बचाने और इस समस्या का हल निकानले के लिए सरकार अब पहल करती दिख रही है. वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आश्वस्त किया है कि घर खरीदने वालों के हितों की रक्षा होगी. 
 
वित्त, रक्षा और कॉरपोरेट मामले के मंत्री अरुण जेटली ने नोएडा में मकान खरीदारों के प्रदर्शन पर जेटली ने कहा कि बिल्डरों से मकान खरीदने वालों के हितों की रक्षा की जाएगी. जिन्होंने पैसा लगाया है उन्हें घर मिलना चाहिए. 
 
बता दें कि नोएडा में घर खरीदार प्रदर्शन कर रहे हैं. उनका आरोप है कि खरीदारों के इस हालत तक पहुंचने की जिम्मेदार सरकार है. खरीदारों को ठगने के लिए बिल्डर, अधिकारी, नेता एक गिरोह बनाकर काम कर रहे हैं. अपने घरों के लिए खरीदार भूख हड़ताल भी कर रहे हैं. 
 
 
गौरतलब है कि इससे पहले नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल की इलाहाबाद बेंच ने आईडीबीआई बैंक की अर्जी स्वीकार करते हुए जेपी इन्फ्राटेक को दिवालिया घोषित कर दिया है, जिसमें कंपनी पर 8 हजार 365 करोड़ रुपए का कर्ज है. 
 
हालांकि, कंपनी की माली हालत ठीक करने का समय दिया गया है. अगर इस बीच कंपनी की मालत हालत नहीं सुधरती है तो दिवालिया होने की स्थिति में इन घरों को खरीदने में पैसा लगाने वाले लोग भी परेशानी में पड़ सकते हैं.
 

Tags

Advertisement