Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • मरीजों के लिए खुशखबरी, AIIMS में 500 तक के टेस्ट फ्री में होंगे !

मरीजों के लिए खुशखबरी, AIIMS में 500 तक के टेस्ट फ्री में होंगे !

इस प्रस्ताव के पास होने के बाद एम्स में ब्लड टेस्ट, एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड जैसे टेस्ट कराने के लिए आपको पैसे नहीं चुकाने पड़ेंगे.

Advertisement
  • August 16, 2017 5:36 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली : देश के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एम्स ने गरीब मरीजों को स्वतंत्रता दिवस का तोहफा दिया है. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर एम्स की ओर से जारी बयान के अनुसार एम्स में 500 रुपए से कम की कीमत वाले टेस्ट मुफ्त में होंगे. जल्द ही इसे लागू किया जाएगा. एम्स प्रशाशन की ओर से ये प्रस्ताव जल्दी ही स्वास्थय मंत्रालय को भेजा दिया जाएगा.
 
इसको लेकर एम्स ने जून में 15 डॉक्टरों की एक कमेटी बनाई गई थी. जो मरीजों को आने वाली परेशानियों के बारे में लगातार बैठक कर रही थी. बैठक में सामने आया था कि मरीजों को इलाज से पहले टेस्ट कराने के लिए पैसा जमा करने में घंटों लाइन में खड़ा होना पड़ता है. ऐसे में उन्हें काफी दिक्कत होती थी. इस प्रस्ताव के पास होने के बाद एम्स में ब्लड टेस्ट, एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड जैसे टेस्ट कराने के लिए आपको पैसे नहीं चुकाने पड़ेंगे.
 
बता दें कि एम्स में हर साल इलाज के लिए करीब 30 लाख मरीज यहां पहुंचते हैं. भीड़ अधिक होने से मरीजों को कई तरह की परेशानियां भी होती हैं. संस्थान में सर्जिकल ब्लॉक बनकर तैयार है. मातृ व शिशु ब्लॉक तथा ओपीडी ब्लॉक भी जल्द तैयार हो जाएंगे.
 
एम्स के निदेशक डॉ रणदीप गुलेरिया के अनुसार अस्पताल में लगभग 266 प्राइवेट रूम हैं, अगर हम प्राइवेट वार्ड का पैसा बढ़ाते भी हैं तो इससे लोगों को ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा. क्योंकि किसी भी प्राइवेट अस्पताल में एक रूम का चार्ज करीब 5000 या 10000 होता बल्कि एम्स में यह सुविधा काफी सस्ती है.

Tags

Advertisement