लद्दाख : डोकलाम में जहां भारत और चीन की सेना पिछले दो महीनों से आमने-सामने हैं तो वहीं अब लद्दाख को लेकर भी चीन और भारत के बीच तनाव बढ़ता दिख रहा है. मंगलवार को लद्दाख के पैंगॉन्ग झील के उत्तरी किनारे पर चीनी सेना ने घुसपैठ करने की कोशिश की.
हालांकि भारतीय सैनिकों ने चीनी सेना को उनके इरादों में कामयाब नहीं होने दिया और उन्हें वापस खदेड़ दिया. भारतीय जवानों ने ना केवल चीन की घुसपैठ की कोशिश को नाकामयाब किया बल्कि उन्हें जोरदार शिकस्त देते हुए वापस खदेड़ दिया.
चीन ने मंगलवार के दिन उस वक्त घुसपैठ की कोशिश की थी जिस वक्त पूरा भारत आजादी के जश्न में डूबा हुआ था. चीन ने मंगलवार की सुबह करीब 7.30 बजे के आसपास घुसपैठ करने की कोशिश की. यह घुसपैठ 135 किलोमीटर लंबी झील के फिंगर 6 पार्ट पर हुई. इस झील का एक तिहाई हिस्सा भारत के नियंत्रण में है तो वहीं बाकी का हिस्सा चीन के कंट्रोल में है.
हालांकि दोनों सेनाओं के बीच किसी तरह की फायरिंग नहीं हुई, लेकिन भारतीय सेना को देखते ही घुसपैठ की कोशिश करते चीनी सैनिकों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी थी. भारतीय जवानों ने भी पत्थरबाजी का मुंहतोड़ जवाब दिया. पत्थरबाजी के चलते दोनों देशों के दो-दो सैनिकों के घायल होने की खबर है. यह टकराव करीब 30 मिनट तक चला.
बता दें कि दोनों देशों के बीच 15 अगस्त और 26 जनवरी के मौके पर होने वाली सेरेमॉनियल बॉर्डर मीटिंग भी इस बार स्वतंत्रता दिवस के मौके पर नहीं हुई. रिपोर्ट्स है कि भारत और चीन के बीच पैंगॉन्ग को लेकर फ्लेग मीटिंग हो सकती है.